अजमेर. जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश इतनी तेज हो रही है कि शहर के कई आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं और नाले भरने लगे हैं. वहीं निचली बस्तियों में पानी घुटनों तक भर गया है और लोग उससे जूझते भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि रविवार को काली घटाओं ने शहर को अपने आगोश में ले लिया और सुबह से ही अंधेरा छाया रहा. जिसके साथ ही शहर में झमाझम बारिश हो रही है. शहरवासी भी बारिश का लुफ्त पूरी तरीके से उठाते हुए नजर आ रहे हैं. बारिश से कहीं पर चेहरे खिले तो कहीं पर मायूसी छाई हुई है क्योंकि कुछ लोगों के घरों में पानी तक चला गया है
रविवार को अवकाश के चलते कई लोगों ने बारिश के मौसम में पार्क और पिकनिक का मूड भी बना लिया. वहीं लोग सड़कों पर भिगते हुए नजर आए तो कहीं बारिश का लुफ्त उठाते हुए नजर आए.