अजमेर. दाल की पकौडी अजमेर के लोगो की खास पसंद है. पकौडी खाने के बाद इसके तीखेपन की वजह से पानी की जरूरत पड़ती है. चुनावी चटकारे में आज पकौडी का स्वाद ले रहे लोगो से बातचीत में पानी और बेरोजगारी का मुद्दा सामने आया. एक शख्स ने तो कहा कि यह दोनों मुद्दे वो बचपन से सुनते आ रहे है और आज तक वही मुद्दे हर चुनाव में होते है और आगे भी यही मुद्दे रहेंगें.
लोगों ने कहा कि नेताओ ने 100 में से 1 फीसदी भी काम किया होता तो अजमेर के हालात बदल जाते. वहीं दूसरे शख्स ने उम्मीद जताते हुए कहा कि चुनाव में नेता पानी की समस्या को हल करने की बात कर रहे है. वही तीसरे व्यक्ति ने बताया कि मुद्दे तो कई है नेता चुनाव में बात भी करते है. बाद में बरसाती मेंढक की तरह गायब हो जाते है. पढ़े लिखे बेरोजगार चाट, पकौडी की स्टाल लगाकर बैठे हैं. चौथे व्यक्ति ने बताया कि अजमेर में बेरोजगारी की समस्या काफी है. अजमेर में औद्योगिक ईकाई लगाई नहीं गई. जिससे बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है.
पानी और रोजगार दोनों ही लोगों की जरूरत है और दोनों ही गंभीर मुद्दे हैं. इन मुद्दों को लेकर चुनाव के वक्त बातें खूब होती रही है. मगर इन मुद्दों पर काम नहीं हुआ. लोगों का मानना है कि अजमेर की जनता जागरूक है और उसी उम्मीदवार को चुने. जो इन मुद्दों को हल करने की योग्यता और क्षमता रखता है.