जयपुर. राजधानी के खोले के हनुमान मंदिर में 22 वां पाटोत्सव समारोह 6 जून से शुरू होगा. 11 दिन चलने वाले पाटोत्सव समारोह के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 22 वर्ष से हर साल आयोजित किए जा रहे पाटोत्सव समारोह इस बार 9 के बजाए 11 दिन तक मनाया जाएगा.
श्री नरवर आश्रम सेवा समिति खोले के हनुमानजी के अध्यक्ष गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि समारोह की शुरूआत 6 जून को सियारामजी महाराज के वेद मंत्रों के साथ महाभिषेक से होगी. इसके बाद वाल्मीकि रामायण अखंड पाठ और राजस्थान के प्रमुख संत-महंतों द्वारा विशेष आरती की जाएगी. साथ ही युवा सत्संग नारायण सेवा समिति की ओर से सामूहिक सुंदरकांड के पाठ भी किए जाएंगे. 7 जून को वेद माता गायत्री का त्रयोदश पाटोत्सव होगा. इस दौरान महाभिषेक, गायत्री मंत्र जाप और विशेष आरती की जाएगी. साथ ही भजन गायन भी होंगे. 8 जून को दोपहर में श्रीगुरुकृपा सत्संग मंडल की ओर से सामूहिक सुंदरकांड पाठ होंगे. 9 जून को श्रीत्रिवेणीधाम सत्संग मंडल की ओर से हरी नाम संकीर्तन और बधाई गायन के कार्यक्रम होंगे. समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि 11 जून को मां अन्नपूर्णा का द्वितीय पाटोत्सव होगा. इस अवसर पर महाभिषेक, षोडषोपचार के बाद विशेष उत्सव आरती होगी. इस दिन सियारामजी महाराज का छठी का उत्सव शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरीशरणजी महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा. 12 जून को गंगा माता के नवम पाटोउत्सव में महाअभिषेक, षोडशोपचार के साथ विशेष आरती होगी. साथ ही शाम को भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा.