हनुमानगढ़. पूरे प्रदेश में हनुमानगढ़ तीसरा ऐसा अस्पताल है जिसे नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस सर्टिफिकेट मिला है. सर्टिफिकेट मिलने के बाद अस्पताल को 3 साल में करीब 1 करोड़ रुपए की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मिलेगी. क्वालिटी एश्योरेंस टीम ने जांच के तहत अस्पताल के 18 विभागों का मूल्यांकन किया था.
खास बात यह है कि हनुमानगढ़ प्रमाण पत्र पाने वाला प्रदेश में तीसरा अस्पताल बन गया है. इससे पहले गत वर्ष राजसमन्द व झुंझुनूं को ये सर्टिफिकेट मिल चुके हैं. इस वर्ष हनुमानगढ़ के साथ ही चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल को भी यह सर्टिफिकेट मिला है. इस सर्टिफिकेट मिलने पर अस्पताल को आगामी 3 साल तक केंद्र की ओर से करीब 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके लिए कम से कम 70% अंक हासिल करना जरूरी होता है. जिला अस्पताल ने 81% अंक हासिल कर इस राशी का हकदार बन गया है.
हनुमानगढ़ अस्पताल को मिला नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंस सर्टिफिकेट 8 मार्च से 10 मार्च तक अस्पताल का निरीक्षण किया गया था. जिला अस्पताल में 200 बेड स्वीकृत है. लेकिन रोगियों की संख्या अधिक होने के कारण 307 बेड फंक्शनल है. अस्पताल में सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे, पैथोलॉजी, और गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच हो रही है. अस्पताल में रोजाना 1200 से 1500 रोगी आते हैं. सर्टिफिकेट मिलने के बाद अस्पताल के पीएमओ महावीर प्रसाद शर्मा का अस्पताल परिसर में स्वागत किया गया और बधाई दी गई. पीएमओ का कहना है की जिला अस्पताल को 10000 रुपये प्रति बेड के हिसाब से 3 वर्ष तक करीब 1 करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी. इससे मरीजों से जुड़ी नई सुविधाएं शुरू की जा सकेगी. पीएमओ महावीर प्रसाद शर्मा का मानना है कि नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस सर्टिफिकेट मिलना एक सपना पूरा होने जैसा है, और यह सब की मेहनत और लगन का ही परिणाम है.