इस दौरान मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता ने कहा कि औद्योगिक विकास के साथ आपदा प्रबंधन की भी जरूरत है. उन्होंने जयपुर में हुए आईओसी अग्निकांड का हवाला देते हुए कहा कि केमिकल इंडस्ट्रीज के आसपास रहने वाले लोगों पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है इसके लिए जिला प्रशासन को हमेशा तैयार रहना चाहिए.
आपदा प्रबंधन मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने कहा कि हमारे प्रदेश की सीमा बॉर्डर से लगी हुई है ऐसे में प्रदेश में इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कराने का मकसद है कि हमारे लोग इससे कुछ सीख सकें जिससे उन्हें आपदा में खुद को बचाने में परेशानी ना हो.
कॉन्फ्रेंस की शुरुआत पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की गई. इस कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन मंत्री भंवरलाल मेघवाल, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, सुबोध अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम को सीआईआई राजस्थान की ओर से आयोजित करवाया गया है.