चूरू. जिले के सांसद राहुल कस्वां ने संसद में मुद्दा उठाया कि चूरू लोकसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के कारण यहां का तापमान बढ़ जाता है. इस बार भी तापमान 50 डिग्री को पार कर गया है. इससे लोगों और पशुओं के लिए पेयजल की समस्या बढ़ गई है.
कस्वां ने लोकसभा में बताया कि चूरू में पानी की बहुत कमी है. पानी लाने के लिए क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी के बीच दूर-दूर तक जाना पड़ता है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा 2024 तक घर-घर पानी पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम किया जा रहा है. इसी के तहत चूरू लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत सरकार द्वारा विशेष बजट आवंटन किए जाने की जरूरत है.
कस्वां ने बताया कि विशेष बजट आवंटन कर घर घर में नल की योजना को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाए. इससे लोगों के घरों तक पीने का पानी पहुंच सकेगा और पानी के लिए दूर-दूर भटकने की समस्या से निजात मिलेगी.
कुंड निर्माण में बीपीएल, एससी, एसटी किसान को भी शामिल किया जाए
कस्वां ने बताया कि जिले में मनरेगा योजना के तहत कुंडों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. चूरू जिले में इस योजना में बदलाव कर बीपीएल, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के परिवारों के साथ-साथ प्रत्येक किसान को इस योजना के तहत कुंड निर्माण की स्वीकृति जारी की गए. जिससे कि वर्षा जल का संग्रहण व्यापक रूप से हो सके इससे पेयजल समस्या के समाधान में काफी सहायता मिलेगी.