कोटा. जिले में एक मां की ओर से अपने 5 महीने के बच्चे को पानी की टंकी में डुबा कर मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मां ने मासूम नवजात को देर रात पानी की टंकी में फेंक कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद महिला अपने कमरे में जाकर सुकून से सो गई.
बता दें कि यह मामला कोटा के बारां रोड स्थित सरस्वती कॉलोनी इलाके का है. जहां सीताराम गुर्जर पत्नी दीपिका और 5 महीने मासूम शिवाय के साथ ससुराल के मकान में ही पहली मंजिल पर किराए से रहता है. दो दिन पहले रात 12 बजे तक उसने देखा कि उसकी पत्नी बच्चे को दूध पिला रही है. जिसके बाद 1 बजे अचानक जब उसकी नींद खुली तो देखा बच्चा मां के पास नहीं था. जिससे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया.
जिसके बाद सभी ने बच्चे की तलाश की. तभी छत पर पानी की टंकी का ढक्कन खुला पड़ा था और उसमें मासूम की लाश तैर रही थी. यह देखकर पूरे परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा. जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और दीपिका को गिरफ्तार कर लिया. जब आरोपी मां से पूछताछ की गई तो उसने सब कुछ कबूल कर लिया. बता दें कि दीपिका ने स्वीकार किया कि उसने ही अपने बच्चे को दर्दनाक मौत दी है.
वहीं परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता बदहवास हो चुका है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच हुई है. बोरखेड़ा थाना पुलिस आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है और उससे हत्या की वजह जानने में जुटी हुई है. हालांकि आरोपी मां ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने ऐसा क्यों किया. बता दें कि दीपिका के चेहरे पर किसी तरह की शिकन भी नहीं है, उसको देखने पर ऐसा नहीं लगता कि इस हत्या को करने के बाद उसे किसी तरह का मलाल है. वहीं मृत बच्चे शिवाय के पिता सीताराम का कहना है कि बच्चे का क्या कसूर था उसे तो न्याय मिलना ही चाहिए.