जयपुर. सूरत में हुए अग्निकांड हादसे के बाद ही जयपुर में जगह-जगह मॉक ड्रिल होना शुरू हो गई. इसी के चलते मंगलवार देर रात 11 बजे अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर भी आग से बचने के लिए मॉक ड्रिल की गई.
बता दें कि यात्रियों को मॉक ड्रिल के बारे में कुछ पता नहीं था. जिससे यात्रियों में हंगामा मच गया. हालांकि बाद में सभी यात्रियों को मॉक ड्रिल के बारे में सूचना दी गई. जिससे यात्रियों को संतुष्टि हुई है.
वहीं मॉक ड्रिल करने का मुख्य कारण यह था कि यदि जयपुर एयरपोर्ट पर आग लग जाती है तो उससे बचने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं. साथ ही कौन-कौन सी एग्जिट गेट से आमजन को बाहर निकालकर उनकी सुरक्षा की जा सकती है.