जयपुर. प्रदेश में चिकित्सा विभाग में अलग-अलग मामलों को लेकर कमेटियां बनाई गई थी. जिनकी रिपोर्ट अभी तक पेश नहीं हुई है. जिसपर पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने मौजूदा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर तंज कसते हुए कहा है कि वे राजनीतिक चक्रव्यूह में फंस चुके हैं.
दरअसल, कुछ समय पहले सवाई मानसिंह अस्पताल की लाइफ लाइन और इसके बाद उदयपुर के अस्पताल में आग लगने के मामले को लेकर जांच कमेटियां बनाई गई थी. जांच कमेटियों की रिपोर्ट अभी तक पेश नहीं हो पाई है. जिसपर पूर्व चिकित्सा मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि इन हादसों पर सिर्फ जांच कमेटियां बनाकर ही इतिश्री की जा रही है और उन्हें लगता है कि मंत्री मंडल स्तर पर इसमें भ्रष्टाचार हो रहा है. कालीचरण सराफ ने मंत्री रघु शर्मा को लेकर यह भी कहा कि वह राजनीतिक चक्रव्यूह में फंस चुके हैं.
सराफ के अनुसार चिकित्सा मंत्री मामलों को लेकर सिर्फ जांच कमेटियां ही बना रहे हैं और जांच कमेटियों में जो दोषी पाए जा रहे हैं उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में अब विपक्ष ने इन मामलों को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान चिकित्सा मंत्री के घेराव की तैयारी भी कर ली है.