ETV Bharat / state

बात करते हुए फटी फोन की बैटरी, युवक घायल - राजस्थान

2016 में रिलायंस ने जीयो फोन निकाल कर मोबाईल इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. जीयो 4 जी फोन को आईटी इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बताया गया था. पर हाल ही में हुई घटना ने इसपर सवालिया निशान लग दिया है.

जीयो फोन की बैटरी फटने से युवक घायल
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 12:49 PM IST

भरतपुर. भरतपुर के डीग गांव में आज सुबह जीयो का मोबाईल फटने से एक युवक घायल हो गया. एम्बुलेंस के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालात स्थिर बतायी जा रही है.


पीड़ित के पिता के अनुसार बात आज सुबह की है जब युवक के फोन पर कॉल आता है वो उस समस बात कर रहा होता है की तब ही बड़े धमाके की आवाज के साथ वो दिवार से टकरा जाता है. धुएं से पता चलता है की मोबाइल की बैटरी में अचानक विस्फोट होने से उनका बेटा बन्टी घायल हो गया है.

जीयो फोन की बैटरी फटने से युवक घायल


तुरंत एम्बुलेंस को सूचना कर के घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. एम्बुलेंस के ड्राईवर रामवीर सिंह का कहना है की युवक को घायल अवस्था में लाया गया था तब उसका पुरा सीना जला हुआ था.


डीग चिकित्सालय में भर्ती घायल बन्टी का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है. बन्टी का चेहरा वा सीना मोबाईन बैटरी फटने से जल गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बन्टी ने प्रातः 2 घंटे पहले मोबाइल चार्ज किया था वह अपने दोस्त से बात कर रहा था तभी अचानक ब्लास्ट हुआ था

भरतपुर. भरतपुर के डीग गांव में आज सुबह जीयो का मोबाईल फटने से एक युवक घायल हो गया. एम्बुलेंस के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालात स्थिर बतायी जा रही है.


पीड़ित के पिता के अनुसार बात आज सुबह की है जब युवक के फोन पर कॉल आता है वो उस समस बात कर रहा होता है की तब ही बड़े धमाके की आवाज के साथ वो दिवार से टकरा जाता है. धुएं से पता चलता है की मोबाइल की बैटरी में अचानक विस्फोट होने से उनका बेटा बन्टी घायल हो गया है.

जीयो फोन की बैटरी फटने से युवक घायल


तुरंत एम्बुलेंस को सूचना कर के घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. एम्बुलेंस के ड्राईवर रामवीर सिंह का कहना है की युवक को घायल अवस्था में लाया गया था तब उसका पुरा सीना जला हुआ था.


डीग चिकित्सालय में भर्ती घायल बन्टी का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है. बन्टी का चेहरा वा सीना मोबाईन बैटरी फटने से जल गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बन्टी ने प्रातः 2 घंटे पहले मोबाइल चार्ज किया था वह अपने दोस्त से बात कर रहा था तभी अचानक ब्लास्ट हुआ था

Intro:Body:खबर डीग भरतपुर
डीग से संवाददाता मुकेश जांगिड़ की रिपोर्ट
26.04.2019

डीग / भरतपुर i़ डीग स्थित गॉव सोनगॉव में प्रात: एक मोबाइल की बैटरी में अचानक विस्फोट होने से एक युवक घायल हो गया ।
जिसकी सूचना 108 रामवीर सिह को मिली मौके पर पहुंचे रामवीर सिंह घायल युवक बन्टी को मैं 108 जरिए डीग चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों द्वारा बन्टी का इलाज किया जा रहा है बन्टी का चेहरा वा सीना जला हुआ था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बन्टी पुत्र अतर सिंह ने प्रातः 2 घंटे पहले मोबाइल चार्ज किया था वह अपने दोस्त से बात कर रहा था तभी अचानक ब्लास्ट हुआ ।
मामला है डीग तहसील के गांव सोनगांव का
ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है सामने

बाइट. अतर सिंह परिजन
वाइट 108 ड्राइवर रामवीर सिंह
वाइट डॉ मानसिंहConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.