भरतपुर. भरतपुर के डीग गांव में आज सुबह जीयो का मोबाईल फटने से एक युवक घायल हो गया. एम्बुलेंस के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालात स्थिर बतायी जा रही है.
पीड़ित के पिता के अनुसार बात आज सुबह की है जब युवक के फोन पर कॉल आता है वो उस समस बात कर रहा होता है की तब ही बड़े धमाके की आवाज के साथ वो दिवार से टकरा जाता है. धुएं से पता चलता है की मोबाइल की बैटरी में अचानक विस्फोट होने से उनका बेटा बन्टी घायल हो गया है.
तुरंत एम्बुलेंस को सूचना कर के घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. एम्बुलेंस के ड्राईवर रामवीर सिंह का कहना है की युवक को घायल अवस्था में लाया गया था तब उसका पुरा सीना जला हुआ था.
डीग चिकित्सालय में भर्ती घायल बन्टी का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है. बन्टी का चेहरा वा सीना मोबाईन बैटरी फटने से जल गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बन्टी ने प्रातः 2 घंटे पहले मोबाइल चार्ज किया था वह अपने दोस्त से बात कर रहा था तभी अचानक ब्लास्ट हुआ था