जयपुर. लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया में वायरल हुए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के इस्तीफे पर सियासत जारी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के अनुसार चुनाव परिणाम सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस के भीतर चल रही गुटबाजी भी उभरकर सामने आने लगी है. जिसका उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल कटारिया का इस्तीफा है.
अशोक गहलोत और कमलनाथ का किया बचाव
ईटीवी भारत के बात करते हुए मदन लाल सैनी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी बचाव किया. मदन लाल सैनी ने कहा कि गहलोत और कमलनाथ पर वंशवाद का आरोप लगाने वाले राहुल गांधी खुद भूल गए कि वह भी वंशवाद की ही देन है. खास बातचीत में मदन लाल सैनी ने कहा कि निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अपने पुत्र के संसदीय क्षेत्र में अति व्यस्त रहे. लेकिन, उसके बाद भी उन्हें सफलता हासिल नहीं हो पाई. लेकिन इस दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था पटरी से जरूर उतर गई.
कांग्रेस शासन करने का अधिकार हो चुकी है
मदन लाल सैनी के अनुसार लोकसभा चुनाव के परिणामों के जरिए राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को यह मैसेज दे दिया है कि वह राजस्थान में शासन करने का अधिकार हो चुके हैं.
सैनी ने की राज्यपाल से मुलाकात, सियासी अटकले तेज
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने सोमवार को राजभवन पहुंच कर राज्यपाल कल्याण सिंह से मुलाकात की. यह मुलाकात बहुजन समाज पार्टी के विधायकों की प्रस्तावित मुलाकात से करीब 3 घंटे पहले की गई. जिसके बाद कई प्रकार की सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया. मदन लाल सैनी ने राज्यपाल कल्याण सिंह से हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया है.