कोटा. मौसम में अचानक हुए बदलाव के साथ जिले में शनिवार को दिन में बादल छाए रहे और दिनभर उमस रही. वहीं दोपहर को तेज धूप से शहरवाशी परेशान रहे. लेकिन रात में हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई.
बता दें कि रात करीब12.40 बजे बारिश शुरू हुई जो काफी देर तक जारी रही. वहीं मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिरकर 37.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.9 से बढ़कर 26.2 पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार पिछले एक सप्ताह मे शनिवार का पारा सबसे कम रहा है.
अब तक हो चुकी है 70 एमएम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार शहर में अब तक कुल 70 एमएम बारिश हो चुकी है. हालांकि अभी मौसम विभाग की ओर से मानसून को लेकर कोई अधिकृत घोषणा नहीं की गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 30 जून से 3 जुलाई तक 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बादल गरजने और बिजली कड़कने की संभावना है.