जयपुर. पिंक सिटी प्रेस क्लब में सोमवार को प्रेस वार्ता में अभिनेत्री कंगना रनौत के द्वारा पत्रकारों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध जताया गया. पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोशी ने बताया कि अभिनेत्री कंगना रनौत के द्वारा पत्रकारों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर पत्रकारों को देशद्रोही कहा है. इस टिप्पणी से पत्रकारों की भावनाएं आहत हुई है. पिंक सिटी प्रेस क्लब परिवार इस टिप्पणी का पुरजोर तरीके से विरोध करता है. जोशी ने कहा कि कुछ दिन बाद राजधानी जयपुर में कंगना रनौत का कार्यक्रम है. पिंक सिटी प्रेस क्लब उनके कार्यक्रम का विरोध करेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि अभिनेत्री इस बयान को वापस ले और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे. उन्होंने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने पत्रकारों को टारगेट करते हुए बहुत ही अभद्र टिप्पणी का उपयोग किया है. जिसका वीडियो भी जगह-जगह वायरल हो रहा है. अभिनेत्री ने साफ छवि वाले ईमानदार पत्रकारों को बदनाम करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि मुंबई प्रेस क्लब ने भी कंगना रनौत को बैन करने का निर्णय लिया है. जयपुर पिंक सिटी प्रेस क्लब भी कंगना रनौत की फिल्म को बेन करेगा. पत्रकारों का मान सम्मान और स्वाभिमान बनाए रखने के लिए सभी पत्रकार एकजुट है. इसके अलावा वकील, डॉक्टर्स, और कई सामाजिक संगठन पत्रकारों के साथ है.
कंगना रनौत के जयपुर आने पर काले झंडे दिखाकर उनका बहिष्कार किया जाएगा. और कंगना रनोत की किसी भी फिल्म का प्रमोशन जयपुर में नहीं होने दिया जाएगा. वही पिंक सिटी प्रेस क्लब के महासचिव मुकेश चौधरी ने कहा कि एक वीडियो में अभिनेत्री के द्वारा जिस तरीके से पत्रकारों के खिलाफ टिप्पणी की गई है. उसे देखकर बहुत आहत हुआ है. हम इस मामले में उनका विरोध करते हैं.
वरिष्ठ पत्रकार ईश मधु तलवार ने कहा कि पत्रकारों को देशद्रोही कहना बहुत गलत टिप्पणी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी पत्रकार एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने भी कंगना रनौत के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया. उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत की आलोचना करते हुए कहा कि इस मामले में पिंक सिटी प्रेस क्लब के साथ करणी सेना खड़ी है. जरूरत पड़ी तो कंगना रनौत की फिल्म बैन करने की मांग को लेकर करणी सेना पत्रकारों के साथ विरोध प्रदर्शन करेगी.