जोधपुर. मंगलवार को आरएएस अयूब खान ने जेएनवीयू में रजिस्ट्रार का पदभार संभाल लिया है, इससे पहले इस पद पर डेढ़ साल से स्थाई रजिस्ट्रार नहीं था. इस दैरान विश्वविद्यालय के फाइनेंस ऑफिसर को ही रजिस्ट्रार का कार्यभार दिया गया था जिसके चलते विश्वविद्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहे थे. अयूब खान ने मंगलवार को अपना पदभार संभालने के बाद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे जानकारी प्राप्त की.
नवनियुक्त रजिस्ट्रार अयूब खान ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता आने वाले दिनों में जो परीक्षा सत्र प्रारंभ हो रहा है उसमें सभी फैकल्टीज के एग्जाम तय समय पर करवाए जाएगें तथा इसके बाद तय समय पर परिणाम जारी किेए जाएगें. इसके साथ छात्रों से जुड़ी सभी तरह की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी.
गौरतलब है कि जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रों और विश्वविद्यालय प्रबंधन के बीच आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर तकरार होने से हंगामा प्रदर्शन होते रहते हैं. ऐसे में रजिस्ट्रार इन मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अब देखना होगा कि अयूब खान इस भूमिका पर कितने खरे उतरते हैं.