भरतपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कुछ दिन पहले चौधरियों पर दिए गए बयान पर जाट समाज काफी गुस्से में हैं. जिसके अंतर्गत सोमवार को भरतपुर में जाट समाज और राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने जिला कलेक्टर डॉ आरूषी अजय मलिक के जरिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन दिया.
बता दें कि ज्ञापन में नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी गई है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बयान के खिलाफ भाजपा कार्रवाई करे अन्यथा देश का जाट समाज सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएगा.
जाट समाज के नेताओं का आरोप है कि कुछ दिन पहले एक टीवी पर अपने इंटरव्यू के दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने बयान दिया था कि हमने विगत लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से चौधरियों की चौधराहट खत्म कर दी है और चौधरी की उपाधि किसानों को दी गई थी और किसान जाट रहे हैं इसलिए उनका बयान सीधा जाट समाज के खिलाफ है, जबकि विगत लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने जाट समाज को गुमराह कर अपनी सत्ता बनाई है.
जाट समाज के लोगों ने भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ पार्टी को कार्रवाई करनी चाहिए और यदि पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो देश के जाट समाज को सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा.