जयपुर. प्रदेश की सियासत में हुए इस चौंकाने वाले बदलाव पर हर कोई हैरान है और सब के मन में यही सवाल है कि आखिर हनुमान बेनीवाल वापस भाजपा से क्यों जुड़े. हनुमान बेनीवाल की माने तो प्रदेश की जनता और युवा चाहता था कि नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री बने और हनुमान बेनीवाल भाजपा से जुड़े. लिहाजा वो भाजपा से जुड़ गए.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के बागी रहे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने वापस भाजपा से हाथ मिला लिया. बेनीवाल ने बीजेपी से हाथ मिलाने की वजह सिर्फ नरेंद्र मोदी को बताया है.
इस दौरान यह भी कहा कि गठबंधन का प्रस्ताव कांग्रेस से भी आया था लेकिन हम 6 सीटे चाहते थे और वह 3 ही देना चाहते थे ऐसे में प्रस्ताव ठुकरा दिया. लेकिन बड़ी बात यह है कि अब हनुमान बेनीवाल महज 1 सीट दिए जाने के बाद भाजपा के साथ है. हालांकि बेनीवाल कहते हैं कि प्रदेश में उन्होंने तीसरी शक्ति का दम भरा और उसे गठबंधन के जरिए लोकसभा चुनाव में भी जिंदा रखना चाहते थे. लिहाजा लोगों की डिमांड पर हो भाजपा से जुड़े और भाजपा का साथ देने के पीछे एक बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है.