जानकारी के अनुसार जयपुर शहर की बात की जाए तो 18000 और जयपुर जिले के 30714 लाभार्थियों को अंत्योदय योजना का लाभ मिलेगा और इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को एक रुपए किलो में गेहू मिलेगा.
जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया कि योजना एक मार्च से शुरू होगी तथा उपभोक्ता सप्ताह में गेहूं का वितरण किया जाएगा जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को पैसा जारी दिया गया है और विभाग फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(एफसीआई) से गेहूं खरीदेगा.
जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अंत्योदय लाभार्थियों को एक रुपए किलो में गेहूं मिलेगा. गौरतलब है कि पहले इस योजना में 2 रुपये किलो में गेहूं मिला करता था, लेकिन सरकार की बजट घोषणा के अनुसार अब बीपीएल परिवारों को एक रुपए किलो में ही गेहूं मिलेगा लेकिन सरकार ने प्रति व्यक्ति गेहूं की मात्रा में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. इस के अनुरूप योजना 1 मार्च से शुरू की जा रही है.