उदयपुर. प्रदेश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के बाद अब उदयपुर में भी एक नया मामला सामने आया है. जहां नौकरी के नाम पर पिछले 6 साल से एक अधिकारी महिला होमगार्ड का शोषण कर रहा था. यही नहीं, उसकी अश्लील तस्वीरों को रखकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. महिला ने पूरे मामले को पुलिस में दर्ज कराया है और न्याय की गुहार लगाई है.
बता दें कि उदयपुर में वन विभाग में तैनात एक महिला होमगार्ड ने अपने विभाग के प्लाटून कमांडर जो लंबे समय से वन विभाग में तैनात हैं, उसके खिलाफ पिछले 6 साल से शारीरिक शोषण करने और बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद घर का खर्चा चलाने की सारी जिम्मेदारी उस पर थी. ऐसे में पिछले 6 साल से अधिकारी ने दबाव बनाकर उसका शोषण किया. जिसके खिलाफ महिला ने उदयपुर पुलिस को शिकायत की है. वहीं इस पूरे मामले पर प्लाटून अधिकारी कुछ भी कहने से फिलहाल बचते दिखाई दे रहे हैं.
महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी के पास महिला की कुछ अश्लील तस्वीरें भी हैं. जिन्हें सार्वजनिक करने की बात कह कर उसे डरा कर लंबे समय से उसे ब्लैकमेल कर रहा था. अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले पर कब तक कार्रवाई कर पाती है.