आपको बता दें कि खिंवसर छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में लगाए गए टेंट में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही खिंवसर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. साथ ही नागौर से फॉरेंसिक जांच के साथ एफएसएल जांच और mob की टीमों को घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए भी बुलाया गया.
वहीं घटना को लेकर खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के समर्थकों और छात्र संघ के पदाधिकारियों में रोष देखा जा रहा है और उन्होंने पुलिस से मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है..घटना के बाद मौके पर चार थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले खिंवसर महाविद्यालय छात्र संघ के कार्यालय उद्घाटन के जरिये एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि हनुमान बेनीवाल इस घटना को लेकर क्या बयान जारी करते हैं.