जयपुर. प्रदेश में हुए पहले चरण के मतदान के दौरान हुई गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस की तरफ से निर्वाचन विभाग को शिकायत दी थी. उसमें कहा गया कि कांग्रेस ने मतदान के दौरान वॉर रूम बनाया था. जिसमें पहले फेज में 660 शिकायतें दर्ज हुई थी.
क्या हैं शिकायतें
शिकायतों में ईवीएम काम नहीं करना , बीएलओ की अनुपस्थिति रहने , फर्जी मतदान को लेकर शिकायतें की गई थी .इसके साथ ही भाजपा की ओर से बिना अनुमति शहर में बिना पोस्टर लगाए जाने को लेकर भी निर्वाचन विभाग को शिकायत दी गई. बता दें कि कांग्रेस नेता सुशील शर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार को इन सभी शिकायतों का लिखित में ज्ञापन सौंपा और इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी.
हालांकि कांग्रेस की तरफ से दी गई शिकायतों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि सभी शिकायतों की हमने तत्काल जांच करवाई और सभी शिकायत फर्जी पाए जाने पर खारिज कर दी गई .
निर्वाचन विभाग की मानें तो पहले चरण में किसी प्रकार की मतदान में कोई गड़बड़ी नहीं हुई. इसके चलते प्रदेश में सुचारू रूप से मतदान संपन्न हुआ .इसका परिणाम यह है कि प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ मतदान 68.17 फीसदी रहा .वहीं कांग्रेस पार्टी ने 6 मई को दूसरे चरण में होने वाले मतदान के दौरान नागौर, भरतपुर, करौली, धौलपुर में अति संवेदनशील बताते हुए निर्वाचन विभाग से इन केंद्रों पर विशेष व्यवस्था और निगरानी करने की मांग भी की है. जिसपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि फोर्स में कोई कमी नहीं है सभी जगह पर उपयुक्त सुरक्षा बल तैनात होंगे.