सीकर. विधानसभा चुनावों में हमने आपके उम्मीदवारों के संपत्ति के ब्यौरों को आपके सामने पेश किया अब लोकसभा चुनाव है तो उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आपके उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा आपको बताते हैं. तो बात करते हैं आज सीकर से कांग्रेस के प्रत्याशी सुभाष महरिया की.
सीकर से कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष महरिया और उनकी पत्नी दोनों करोड़पति हैं. पिछली बार से इस बार सुभाष महरिया की संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है. हालांकि महरिया की पत्नी के पास उनसे ज्यादा संपत्ति है. खास बात यह है कि इस बार सुभाष महरिया और उनकी पत्नी दोनों के पास ही कोई वाहन नहीं है जबकि पिछले चुनाव में सुभाष महरिया के पास मर्सिडीज गाड़ी थी जिसकी कीमत उन्होंने 29 लाख रुपए बताई थी. इस बार सुभाष महरिया के पास नगदी सहित विभिन्न संपत्ति का मूल्य 3 करोड़ 29 लाख रुपए बताया गया है. जबकि उनकी पत्नी के पास 5 करोड़ 4 लाख रुपए की संपत्ति बताई गई है.
सुभाष महरिया द्वारा दिए गए ब्योरो के मुताबिक उनके पास 3 लाख 27 हजार 813 रुपए की नकदी है. इसके अलावा 3 करोड़ 25 लाख 73 हजार 190 रुपए की चल और अचल संपत्ति है. सुभाष महरिया ने 1 करोड़ 43 लाख 75 हजार का लोन भी ले रखा है. उनकी पत्नी के पास 4 लाख 90 हजार 150 नगद है. और पत्नी के पास 4 करोड़ 99 लाख 68 हजार 936 रुपए की संपत्ति है.
इस बार बढ़ी है संपत्ति
सुभाष महरिया ने पिछला चुनाव सीकर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था. उस वक्त उन्होंने खुद के पास 5 लाख 58 हजार 160 रुपए नगद सहित दो करोड़ 70 लाख तीस हजार रुपए की पूरी संपत्ति बताई थी जबकि इस बार उनकी संपत्ति 3 करोड़ 29 लाख से ज्यादा है. उनकी पत्नी की संपत्ति में भी काफी इजाफा हुआ है. पिछली बार उनकी पत्नी ने 4 करोड़ 84 लाख 83 हजार की संपत्ति बताई थी जबकि इस बार उनकी संपत्ति 5 करोड़ 4 लाख 59 हजार है.
हथियारों की कीमत भी बढ़ गई
सुभाष महरिया हथियार भी रखते हैं. पिछले चुनाव में इनके पास एक रिवाल्वर था जिसकी कीमत 27000 बताई थी जबकि उनके पास एक 12 बोर गन भी थी और उसकी कीमत 24000 बताई थी. इस बार इन्होंने खुद के पास 92,220 रुपए के हथियार बताए हैं लेकिन हथियार कौन सा है इस बारे में जिक्र नहीं किया है.