जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में सामाजिक संगठनों के नेताओं का आना जारी है. ऐसे में गुरुवार को जयपुर में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की मौजूदगी में कई दलित नेताओं ने की कांग्रेस ज्वाइन की.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब कांग्रेस में दूसरी पार्टियों और संगठनों के नेता शामिल होते दिखाई दे रहे हैं. जहां राजधानी जयपुर में अब तक भाजपा के 6 पार्षद कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. तो वहीं 3 पार्षद निर्दलीय भी कांग्रेस के साथ जुड़ गए हैं. वही आज यानी गुरुवार को राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल बेनीवाल के नेतृत्व में उनके समर्थक और अन्य संगठनों के नेता कांग्रेस में शामिल हुए. शामिल होने वाले नेताओं में मेघ देशम पार्टी, राजस्थान मेघवाल समाज, बलाई महासभा सहित सांभर पंचायत समिति के पूर्व सदस्य और भाजपा नेता पोखर मल बामणिया, बसपा के प्रदेश सचिव भंवरलाल सांवरिया रेनवाल और भारतीय मीडिया क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा, चंद्र नाथ महाराज समेत कई पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए
इस दौरान पीसीसी प्रभारी अविनाश पांडे ने दलित नेताओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आज देश को जरूरत है कि हर वर्ग के लोग कांग्रेस के साथ लोकतंत्र बचाने के लिए एक साथ खड़े हो. आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सामाजिक संगठन राजपूत आरक्षण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने सदस्यता दिलाई. राजपूत आरक्षण मंच के संरक्षक ब्रिगेडियर बीडी निर्माण ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्य की बात है की सेनाओं का नाम अब पॉलिटिक्स में लेना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि देश में इससे पहले भी बहुत बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, लेकिन इससे पहले इन बातों को मीडिया के सामने नहीं बताया जाता था.