जयपुर. राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल ना अब एक आम बात सी हो चुकी है. ऐसे में मौसम कभी ठंडा हो जाता है तो कभी कड़ाके की धूप और गर्मी हो जाती है. बात करें तापमान की तो राजधानी जयपुर का अभी तापमान 40 के नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है.
तापमान नीचे ना आने से गर्मी रोजाना सी बढ़ती जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में लू चलने के संकेत भी दे दिए गए हैं. वहीं विभाग ने प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में धूल भरी आंधी और लू चलने के संकेत तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में बिजली कड़कने और हल्की बूंदाबांदी के संकेत दे दिए.
ऐसे में हम बात करें तापमान की तो तापमान रोजाना 1 डिग्री बढ़ जाता है. जिससे लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना भी कम कर दिया है. गर्मी के बढ़ने से बाजारों में ठंडे और तरल पदार्थों की बिक्री की अधिक हो गई है. आइए जानते हैं किस शहर में कितना तापमान रहा...
प्रदेश के मुख्य शहरों में कुछ यूं रहा तापमान
अजमेर -40.5 डिग्री
जयपुर- 40.0 डिग्री
कोटा - 39.5 डिग्री
बाड़मेर-41.1 डिग्री
जैसलमेर- 40.5 डिग्री
जोधपुर-38.5 डिग्री
बीकानेर 38.0 डिग्री
चूरू - 40.2 डिग्री
श्रीगंगानगर- 38.5 डिग्री
Conclusion: