जयपुर. जिले के कोतवाली थाने में तैनात एएसआई मुस्ताक अहमद के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया. सेवानिवृत्त होने पर एएसआई मुस्ताक अहमद को कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी. सभी ने फूल मालाएं पहनाकर उनको शुभकामनाएं दी.
बता दें कि विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों के साथ थाने के सीएलजी सदस्य और सेवानिवृत्त एएसआई के परिजन भी शामिल हुए. थानेदार को बग्गी पर बैठाकर दुल्हन की तरह विदा किया गया. मुस्ताक अहमद ने सन 1979 में एक कांस्टेबल बनकर जयपुर के कोतवाली थाने से नौकरी की शुरुआत की थी. और पुलिस में 40 साल नौकरी करने के बाद आज थानेदार बनकर रिटायर्ड हुए.
हालांकि इस 40 साल के कार्यकाल में उन्होंने जयपुर के कई थानों में अपनी सेवाएं दी. लेकिन आखिर में रिटायरमेंट से पहले उसी थाने में पोस्टिंग मिली जहां से उन्होंने पहली बार नौकरी की शुरुआत की थी.
रिटायर्ड होने के बाद एएसआई मुस्ताक अहमद ने बताया कि 40 साल पहले कांस्टेबल से भर्ती हुआ था. और आज थानेदार बनकर रिटायरमेंट मिल रही है. उन्होंने अपने साथी पुलिसकर्मियों से कहा कि थाने में आने वाले परिवादियों से अच्छा व्यवहार करें और आमजन का सहयोग करें.
कोतवाली एसएचओ अरुण पूनिया ने बताया कि एएसआई मुस्ताक अहमद कांस्टेबल पद पर भर्ती होने के बाद पहली बार कोतवाली थाने में ही पद स्थापित हुए थे और आज सेवानिवृत्ति भी इसी थाने से हुई है. इन्होंने जहां से प्रारंभ किया था वहीं पर अंतिम पड़ाव समाप्त किया है. आज रिटायर्ड होने पर थानेदार को दुल्हन की तरह बग्गी में बैठाकर अपने पुलिस परिवार से विदाई दी जा रही है.