बारां. लोकसभा क्षेत्र बारां-झालावाड़ से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि जब 2004 में दुष्यंत सिंह को यहां की जनता ने चुनकर संसद भेजा तो वहां उनके पैर लड़खड़ा गए. इतना ही नहीं जब बोलने का मौका आया तो दुष्यंत सिंह इतनी भीड़ को देख बोल ही नहीं पाए. इस पर संसद में बैठे सोमनाथ चटर्जी ने धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि किस व्यक्ति को चुनकर वहां की जनता ने संसद में भेजा है.
प्रमोद शर्मा ने वसुंधरा पर निशाना साधते हुए कहा कि वसुंधरा ने राजशाही परंपरा का निर्वहन करते हुए लोकतंत्र की मर्यादा को ही ध्वस्त कर दिया. बारां जिले में मेडिकल कॉलेज लंबे समय से एक बड़ा मुद्दा रहा है. ऐसे में चुनावी दौर में राजनेताओं के लिए मेडिकल कॉलेज एक बार फिर चुनावी मुद्दा बन गया है.
मंडी में लोगों को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि उनकी पिछली सरकार में अशोक गहलोत से आग्रह कर वह बारां जिले के लिए मेडिकल कॉलेज की मंजूरी लेकर आए थे लेकिन सरकार बदलते ही भाजपा सरकार के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ अपने निर्वाचन क्षेत्र चूरू में मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन इस क्षेत्र की मुख्यमंत्री और यहीं से उनके पुत्र दुष्यंत सिंह के सांसद होते हुए दोनों ने इसका विरोध नहीं किया.
जनसंपर्क के दौरान बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के विधायक पानाचंद मेघवाल, समाज सेविका उर्मिला जैन, नगर परिषद सभापति कमल राठौड़, उपसभापति गौरव शर्मा, कांग्रेस महासचिव कैलाश जैन, पूर्व चेयरमैन कैलाश शर्मा मौजूद रहे.