जयपुर. राजधानी के खोले के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन का सोमवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में देश-विदेश से आए ज्योतिषियों को सम्मानित किया गया. दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन श्री वेद ज्योतिष विज्ञान कला संस्कृति जनकल्याण एवं अनुसंधान संस्थान और श्री नरवर आश्रम सेवा समिति खोले के हनुमानजी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया.
ज्योतिष सम्मेलन में देश-विदेश के 200 ज्योतिष विद्वानो ने भाग लिया. ज्योतिष सम्मेलन में लोगों ने ज्योतिष विद्वानों की निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाया. ज्योतिषियों ने लोगों की जन्मपत्री, कुंडली, हस्त रेखा और मस्तिष्क रेखा देखकर जीवन में उतार-चढ़ाव व उन्नति में ग्रहों का महत्व बताया. साथ ही जीवन में आ रही परेशानियों के निदान भी बताएं.
सम्मेलन में ज्योतिषियों ने सभी ग्रहों के समाधान और महत्व की जानकारी भी दी. ज्योतिषियों ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य जनकल्याण और ज्योतिष विद्या को जिंदा रखना है. साथ ही इस सम्मेलन के माध्यम से देश में ज्योतिषियों के बारे में फैलने वाली गलत भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया गया.