राजस्थान में बची हुई लोकसभा सीटों पर भाजपा अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान सोमवार को कर सकती है. रविवार को दिन भर भाजपा के आला नेताओं की बैठकों का दौर चला, जिसमें प्रदेश की बची हुई 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई. मंथन के इस दौर में केंद्रीय मंत्री और लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सतीश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल हुईं.
पहले भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वी सतीश और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के साथ चर्चा की और उसके बाद जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में संघ प्रचारको से मुलाकात की. वहीं देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निवास पर यह तमाम नेता जुटे. माना जा रहा है कि बची हुई 9 सीटों में से 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान सोमवार देर शाम तक किया जा सकता है जबकि बची हुई 2 सीटों पर अगले दो-तीन दिन में नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
संभावना यह भी है की बाड़मेर जैसलमेर,धौलपुर, भरतपुर, नागौर,चूरू, बांसवाड़ा डूंगरपुर में से कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदले जा सकते हैं. वहीं संभावना इस बात की भी है कि दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा विधानसभा चुनाव में अपने बागी रहे पूर्व संसदीय सचिव ओमप्रकाश हुडला की पत्नी प्रेम प्रकाश हुडला को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है. बैठक के दौरान दोसा सहित सभी 9 लोकसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा में यह बात भी सामने आई हरा की अंतिम निर्णय दिल्ली भाजपा केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को ही करना है.