ETV Bharat / state

राजसमंद सीट से भाजपा की दीया कुमारी ने दर्ज की बड़ी जीत...हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस रही पीछे

लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत हुई मतदान में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के कुल 12 लाख 40 हजार 848 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. गुरुवार को हुई मतगणना में भाजपा की दीया कुमारी को राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से जीत मिली. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर को करीब 5 लाख 51 हजार 916 माता के अंतर से पराजित किया.

राजसमंद सीट से भाजपा की दीया कुमारी ने दर्ज की बड़ी जीत
author img

By

Published : May 24, 2019, 10:32 AM IST

राजसमंद. अगर बात की जाए राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा की तो इस बार मतगणना में जहां एक तरफ भाजपा की दीया कुमारी को ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 18 हज़ार 393 मत मिले तो वहीं इसी प्रकार मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 16 हजार 961 मत मिले. डेगाना विधानसभा क्षेत्र से 98 हजार 193 मत मिले तो वही जैतारण विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 22 हजार 706 मत मिले.

दीया को भीम विधानसभा क्षेत्र से 97 हजार 406 मत मिले तो कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 93 हजार 536 मत मिले. बात राजसमंद विधानसभा की करें तो यहां से 1 लाख 6 हजार 554 मत मिले तो वहीं नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 4 हजार 941 मत मिले. दिया कुमारी को डाक मतपत्र से चार हजार 349 मत प्राप्त हुए.

राजसमंद सीट से भाजपा की दीया कुमारी ने दर्ज की बड़ी जीत

वहीं इनके प्रतिद्वंदी देवकीनंदन गुर्जर को ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से 38 हजार 440 मत मिले. मेड़ता विधानसभा क्षेत्र से 42 हजार 888 मत मिले. डेगाना विधानसभा क्षेत्र से 37 हजार 893 मत मिले तो जैतारण विधानसभा क्षेत्र से 42 हजार 874 मत मिले. भीम विधानसभा क्षेत्र से 26 हजार 970 मत मिले तो वही कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 30 हजार 65 मत मिले. राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से 37 हजार 926 मत मिले और नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से 52 हजार 692 मत मिले. कांग्रेस प्रत्याशी को डाक मतपत्र से एक हज़ार 375 मत प्राप्त हुए.

राजसमंद. अगर बात की जाए राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा की तो इस बार मतगणना में जहां एक तरफ भाजपा की दीया कुमारी को ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 18 हज़ार 393 मत मिले तो वहीं इसी प्रकार मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 16 हजार 961 मत मिले. डेगाना विधानसभा क्षेत्र से 98 हजार 193 मत मिले तो वही जैतारण विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 22 हजार 706 मत मिले.

दीया को भीम विधानसभा क्षेत्र से 97 हजार 406 मत मिले तो कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 93 हजार 536 मत मिले. बात राजसमंद विधानसभा की करें तो यहां से 1 लाख 6 हजार 554 मत मिले तो वहीं नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 4 हजार 941 मत मिले. दिया कुमारी को डाक मतपत्र से चार हजार 349 मत प्राप्त हुए.

राजसमंद सीट से भाजपा की दीया कुमारी ने दर्ज की बड़ी जीत

वहीं इनके प्रतिद्वंदी देवकीनंदन गुर्जर को ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से 38 हजार 440 मत मिले. मेड़ता विधानसभा क्षेत्र से 42 हजार 888 मत मिले. डेगाना विधानसभा क्षेत्र से 37 हजार 893 मत मिले तो जैतारण विधानसभा क्षेत्र से 42 हजार 874 मत मिले. भीम विधानसभा क्षेत्र से 26 हजार 970 मत मिले तो वही कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 30 हजार 65 मत मिले. राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से 37 हजार 926 मत मिले और नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से 52 हजार 692 मत मिले. कांग्रेस प्रत्याशी को डाक मतपत्र से एक हज़ार 375 मत प्राप्त हुए.

Intro:राजसमंद- लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत हुई मतदान में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के कुल 12 लाख 40 हजार 848 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था गुरुवार को हुई मतगणना में भाजपा के दिया कुमारी को राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से जीत मिली उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर को करीब 5 लाख 51 हजार 916 माता के अंतर से पराजित किया अगर बात की जाए राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा की तो इस बार मतगणना में जहां एक तरफ भाजपा निवर्तमान सांसद दीया कुमारी को ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 18 हज़ार 393 मत मिले तो वही इसी प्रकार मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 16 हजार 961 मत मिले वही डेगाना विधानसभा क्षेत्र से 98 हजार 193 मत मिले तो वही जैतारण विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 22 हजार 706 मत मिले भीम विधानसभा क्षेत्र से 97 हजार 406 मत मिले तो कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 93 हजार 536 मत मिले तो वही राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 6 हजार 554 मत मिले तो वही नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 4 हजार 941 मत मिले तो वही दिया कुमारी को डाक मतपत्र से चार हजार 349 मत प्राप्त हुए


Body:तो वहीं इनके प्रतिद्वंदी देवकीनंदन गुर्जर को ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से 38 हजार 440 मत मिले इसी प्रकार मेड़ता विधानसभा क्षेत्र से 42 हजार 888 मत मिले डेगाना विधानसभा क्षेत्र से 37 हजार 893 मत मिले तो जैतारण विधानसभा क्षेत्र से 42 हजार 874 मत मिले भीम विधानसभा क्षेत्र से 26 हजार 970 मत मिले तो वही कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 30 हजार065 मत मिले राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से 37 हजार 926 मत मिले तथा नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से 52 हजार 692 मत मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को डाक मतपत्र से एक हज़ार 375 मत प्राप्त हुए


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.