प्रदेश की तमाम 25 लोकसभा सीटों पर आगामी चुनावों में जीत का दावा करने वाली भाजपा ने रणनीति बना कर काम करना शुरू करदिया है. जिसके तहत पूरे देश में विभिन्न आयोजन कर वोट बैक अपने पक्ष में करने के जुगत की जा रही है. जिसके तहत आगामी26फरवरी को एक दिवसीय अभियान के जरिए प्रदेश की तमाम दो सौ विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों पर कमल ज्य़ोति संकल्पअभियान का आगाज करने जा रही है.
इस अभियान के जरिए शाम छह बजे से रात नौ बजे तक कमल ज्योति जलाई जाएगी जिसमें प्रत्येकबूथ पर सौ घरों में दीपक जलाए जाएंगे. इस कार्यक्रम को अमलाजामा पहनाने की जिम्मेदारीबूथ स्तर के पदाधिकारियों को दी गई है. असल में भाजपा इस अभियान के जरिए भाजपा सरकार के लाभार्थियों तक पहुंच कर कामों को बताना है. असल मे भाजपा की ओर से दावा किया जा रहा है कि केन्द्र की भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जिन परिवारों ने लियाहै उस वोट बैंक को अपने पक्ष में किया जाए ताकि लोकसभा चुनावों में उसका फायदा मिल सके.
हालांकि इस तरह का कार्यक्रम भाजपा ने विधानसभा चुनावों के दौरान भी दो दिसम्बर से चार दिसम्बर तक किया था जिसमें भी इतने ही लाभार्थियों तक पहुचने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन विधानसभा में भाजपा को सत्ता गवानी पड़ी थी लेकिन भाजपा का मानना हैकि ऐसे कार्यक्रमों के जरिए भाजपा को लोकसभा चुनावों में फायदा मिलेगा.