जयपुर. याचिका में एक स्थान पर भूलवश कांग्रेस प्रत्याशी लिखे जाने पर याचिकाकर्ता की ओर से याचिका में संशोधन के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया. जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने संशोधित याचिका 29 अप्रैल को पेश करने को कहा है.
याचिका में कहा गया कि विधानसभा चुनाव 2018 के मतदान के दिन कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी और याचिकाकर्ता के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. जिसके चलते दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने भी बीसाऊ थाने में याचिकाकर्ता के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज करा दिया. जबकि एफआईआर में जिस समय घटना होना बताया जा रहा है, उस समय याचिकाकर्ता पुलिस सुरक्षा में था. वहीं सत्ता बदलने पर अब सीआईडी सीबी याचिकाकर्ता के खिलाफ आरोप पत्र पेश करना चाहती है. ऐसे में राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित इस एफआईआर को रद्द किया जाए.