जयपुर. प्रदेश में 2 जुलाई को सुबह 8 से 11 बजे तक 65 हजार स्कूलों की ओर से सार्वजनिक स्थान पर बालसभा का आयोजन होने जा रहा है. इसके शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जनप्रतिनिधियों और आमजन को निमंत्रण पत्र भेजे है. उन्होंने सभी को अर्धशासकीय पत्र भेजे है. मंत्री ने 1 लाख 27 हजार 821 निमंत्रण पत्र भेजे हैं. जिनमें राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों, 200 विधायक और मंत्री, 33 जिला प्रमुख, 301 पंचायत समिति प्रधान, 9 हजार 894 ग्राम पंचायत के सरपंच, 4 हजार जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य, 1 लाख 8 हजार वार्ड पंच व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल है.
इस बार राज्य स्तरीय बाल सभा शाहपुरा में होगी इसी खास बात यह होगी कि एक दसवीं कक्षा की छात्रा इसकी अध्यक्षता करेगी. 2 जुलाई को होने वाली बालसभा के लिए मंत्री डोटासरा ने सभी से आग्रह किया है कि सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का प्रयास करें. बालसभा में सत्र 2018-19 में बोर्ड परीक्षा कक्षा 8वीं,10वीं,12वीं में श्रेष्ठ अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही राजीव गांधी करियर पोर्टल की जानकारी प्रदान की जाएगी. इस दौरान नए सत्र से प्रवेश लेने वाले बच्चों की संख्या जितने ही पौधे स्कूल में लगाए जाएंगे.