जयपुर. बनीपार्क थाना पुलिस ने करोड़ों की प्रॉपर्टी के फर्जी कागजात तैयार कर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी देवकीनंदन जाजू को गिरफ्तार किया है. बनीपार्क थाना एसएचओ रमेश सिनसिनवार ने बताया कि आरोपी देवकीनंदन जाजू ने अपने भांजे सुनील के साथ मिलकर एक रिश्तेदार की जमीन की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बना ली और उसी फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से जमीन खुद के नाम रजिस्ट्री करवा ली. अपने नाम करवा कर उसी प्रॉपर्टी को तीसरे व्यक्ति को बेच दिया.
गौरतलब है कि जमीन की कीमत 3 करोड रुपए से भी ज्यादा की बताई जा रही है. जिसको आरोपी ने धोखाधड़ी से एक करोड़ 30 लाख रूपए में बेच दिया. आरोपी और पीड़ित पक्ष आपस में रिश्तेदार है. पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरे आरोपी सुनील की औरंगाबाद में लोकेशन आ रही है. जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.