ETV Bharat / state

चुनावी चटकारा जयपुर से: दही बड़े और चीलड़े के जायके के साथ जयपुर वालों की तीखी चुनावी राय

जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे सार्वजनिक स्थानों पर चुनावी चर्चाएं तेज हो गई हैं. लोग अपने-अपने समर्थन वाली पार्टियों को लेकर तर्क-वितर्क करते नजर आ रहे हैं. ऐसी ही चुनावी हलचल राजधानी जयपुर में भी देखने को मिल रही है.

चुनावी चर्चा
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 11:47 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में आम से लेकर खास के बीच चुनावी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. जनता जनार्दन के बीच भी पार्टी और प्रत्याशियों को उनके काम के आधार पर तोलना शुरू हो चुका है. चाय की थड़ी से लेकर घर की रसोई तक, ऑफिस से लेकर खेल के मैदान तक, हर कोई समय निकालकर चुनावी चर्चा में मशगूल नजर आ ही जाता है. मतदाता भी अब इस काम में जुट गया है. यही कारण है कि वह उम्मीदवारों को काम और विकास के तराजू में तोल कर परखने में लगा है.

चुनावी चर्चा


हालांकि इसके लिए वह हर जगह चर्चा जरूर करता है. जहां उसे आम लोगों का फीडबैक मिल सके. ईटीवी भारत संवादाता ने भी जयपुर के प्रसिद्ध दही बड़े और तीखे चीलड़े सहित विभिन्न व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध सचिवालय के पास खानपान के मार्केट में पहुंच कर आम मतदाताओं से बात की और जाना की आखिर मतदाता का मूड क्या है और उसके दिमाग में आखिर वह कौन से मुद्दे हैं जिसे ध्यान में रखकर हो इस बार वोट देगा. जयपुर शहर लोक सभा से चुनावी चटकारे में लोगों की राय जानने के लिए हम पहुंचे कलकत्ता चाट भंडार, और यहां स्पेशल दही बड़े और तीखे चीलडे का जायका ले रहे युवाओं से जाना उनका चुनावी चटकारा....

जयपुर. लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में आम से लेकर खास के बीच चुनावी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. जनता जनार्दन के बीच भी पार्टी और प्रत्याशियों को उनके काम के आधार पर तोलना शुरू हो चुका है. चाय की थड़ी से लेकर घर की रसोई तक, ऑफिस से लेकर खेल के मैदान तक, हर कोई समय निकालकर चुनावी चर्चा में मशगूल नजर आ ही जाता है. मतदाता भी अब इस काम में जुट गया है. यही कारण है कि वह उम्मीदवारों को काम और विकास के तराजू में तोल कर परखने में लगा है.

चुनावी चर्चा


हालांकि इसके लिए वह हर जगह चर्चा जरूर करता है. जहां उसे आम लोगों का फीडबैक मिल सके. ईटीवी भारत संवादाता ने भी जयपुर के प्रसिद्ध दही बड़े और तीखे चीलड़े सहित विभिन्न व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध सचिवालय के पास खानपान के मार्केट में पहुंच कर आम मतदाताओं से बात की और जाना की आखिर मतदाता का मूड क्या है और उसके दिमाग में आखिर वह कौन से मुद्दे हैं जिसे ध्यान में रखकर हो इस बार वोट देगा. जयपुर शहर लोक सभा से चुनावी चटकारे में लोगों की राय जानने के लिए हम पहुंचे कलकत्ता चाट भंडार, और यहां स्पेशल दही बड़े और तीखे चीलडे का जायका ले रहे युवाओं से जाना उनका चुनावी चटकारा....

Intro:चुनावी चटकारा जयपुर से:- दही बड़े और चीलडे के जायके के साथ जयपुर वालों की तीखी चुनावी राय


जयपुर (इन्ट्रो एंकर)

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में आम से लेकर खास के बीच चुनावी चर्चाए शुरू हो चुकी हैं। जनता जनार्दन के बीच भी पार्टी और प्रत्याशियों को उनके काम के आधार पर तोलना शुरू हो चुका है। चाय की थड़ी से लेकर घर की रसोई तक, ऑफिस से लेकर खेल के मैदान तक, हर कोई समय निकालकर चुनावी चर्चा में मशगूल नजर आ ही जाता। मतदाता भी अब इस काम में लग गया है। यही कारण है कि वह उम्मीदवारों को काम और विकास के तराजू में तौल कर परखने में लगा हैं। हालांकि इसके लिए वह हर जगह चर्चा जरूर करना है जहां उसे आम लोगों का और फीडबैक मिल सके। ईटीवी भारत संवादाता ने भी जयपुर के प्रसिद्ध दही बड़े और तीखे चीलडे सहित विभिन्न व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध सचिवालय के पास खानपान के मार्केट में पहुंच कर आम मतदाताओं से बात की और जाना की आखिर मतदाता का मूड क्या है और उसके दिमाग में आखिर वह कौन से मुद्दे हैं जिसे ध्यान में रखकर हो इस बार वोट देगा। जयपुर शहर लोक सभा से चुनावी चटकारे में लोगों की राय जानने के लिए हम पहुंचे कलकत्ता चाट भंडार, और यहां स्पेशल दही बड़े व तीखे चीलडे का जायका ले रहे युवाओं से जाना उनका चुनावी चटकारा....

(Edited chunavi chutkara walkthrough with bites)




Body:(Edited chunavi chutkara walkthrough with bites)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.