जयपुर. लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में आम से लेकर खास के बीच चुनावी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. जनता जनार्दन के बीच भी पार्टी और प्रत्याशियों को उनके काम के आधार पर तोलना शुरू हो चुका है. चाय की थड़ी से लेकर घर की रसोई तक, ऑफिस से लेकर खेल के मैदान तक, हर कोई समय निकालकर चुनावी चर्चा में मशगूल नजर आ ही जाता है. मतदाता भी अब इस काम में जुट गया है. यही कारण है कि वह उम्मीदवारों को काम और विकास के तराजू में तोल कर परखने में लगा है.
हालांकि इसके लिए वह हर जगह चर्चा जरूर करता है. जहां उसे आम लोगों का फीडबैक मिल सके. ईटीवी भारत संवादाता ने भी जयपुर के प्रसिद्ध दही बड़े और तीखे चीलड़े सहित विभिन्न व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध सचिवालय के पास खानपान के मार्केट में पहुंच कर आम मतदाताओं से बात की और जाना की आखिर मतदाता का मूड क्या है और उसके दिमाग में आखिर वह कौन से मुद्दे हैं जिसे ध्यान में रखकर हो इस बार वोट देगा. जयपुर शहर लोक सभा से चुनावी चटकारे में लोगों की राय जानने के लिए हम पहुंचे कलकत्ता चाट भंडार, और यहां स्पेशल दही बड़े और तीखे चीलडे का जायका ले रहे युवाओं से जाना उनका चुनावी चटकारा....