सीकर. अमित गोयल ने इस दौरान संकल्प पत्र में बताए गए भाजपा के मुद्दों को सामने रखा. जिसमें उन्होंने सैन्य क्षमता में बढोतरी, सीमाओं की सुरक्षा, आतकंवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस, आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों पर कार्रवाई हो, किसान, जवान, देश के युवा और देश की तरक्की जैसे मुद्दों को उठाने के लिए भाजपा की तारीफ की.
अमिक गोयल ने कहा कि जिस तरह से हम विश्व की 6 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए है और वो दिन दूर नहीं जब हम मोदी जी के नेतृत्व में भारत पुनः विश्व गरू बनेगा.17 वीं लोकसभा के लिए चुनाव का संघर्ष जारी है. सभी पार्टियां अपना घोषणा पत्र देश की जनता के सामने रखती हैं .उससे यह पता चलता है यदि उस पार्टी की सरकार बनी किस नीति पर चलेगी और किस दिशा में काम करेगी.
उन्होंने कहा कि किसी भी देश मे संविधान को मजबूती, देश का विकास, सामाजिक समरसता इन सभी कामों को पुरा करने के लिए राष्ट्रवाद जरूरी हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सबसे पहले राष्ट्रवाद को शामिल किया है.