जयपुर. राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में पिछले 6 महीने से रजिस्ट्रार का पद रिक्त पड़ा है. जिसके चलते फार्मासिस्ट के रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के काम लगभग बंद से हो चुके हैं. जहां पहले लोग अपने काम के लिए काउंसिल जाया करते थे अब हालात ऐसे हैं कि लोगों ने फार्मेसी के चक्कर काटना भी बंद कर दिए हैं.
भीलवाड़ा निवासी ताराचंद पिछले 3 महीने से राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के चक्कर लगा रहे हैं. दरअसल ,ताराचंद को अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करवाना है. लेकिन पिछले 3 महीने से चक्कर लगाने के बावजूद भी उनका काम नहीं हो पा रहा है. जब अधिकारियों से पूछा जाता है तो उनका जवाब होता है कि काउंसिल में रजिस्ट्रार नहीं है.
बता दें कि यह रजिस्ट्रार की पोस्ट पिछले 6 महीने से खाली पड़ी है. जिसके कारण तारा चंद जैसे हजारों लोगों के आवेदन पेंडिंग पड़े हैं. बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रार नहीं होने के कारण करीब 8000 से अधिक ऐसे आवेदन अटके हुए हैं .जिनका या तो रजिस्ट्रेशन होना है या फिर नवीनीकरण होना है.
हालात इतने बदतर हो गए हैं कि अब लोगों ने चक्कर लगाना भी बंद कर दिया है. ताराचंद ने बताया कि वह करीब 400 किलोमीटर दूर से हर महीने इस बारे में जानकारी लेने आता है. लेकिन हर बार उसे खाली हाथ ही लौटना पड़ता है . ताराचंद ही नहीं.... ना जाने कितने लोग अपने काम को लेकर फार्मेसी काउंसिल पहुंचते हैं, लेकिन महज रजिस्ट्रार की नियुक्ति नहीं होने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ता है.