ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : बहन के घर से लौटते वक्त अधेड़ की हत्या, खदान में मिला शव - rajasthan

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना अंतर्गत भरत गढ़ गांव स्थित पत्थर की खदान में एक अधेड़ की लाश मिली है. बहन के घर से लौट रहे अधेड़ की हत्या की आशंका है.

खदान में मिला शव
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 2:07 PM IST

बांसवाड़ा. कुशलगढ़ थाना अंतर्गत भरत गढ़ गांव स्थित पत्थर की खदान में एक अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान पाडला गांव निवासी बहादुर के रूप में हुई है. बहादुर सोमवार को अपनी बहन के गांव कसारवादी किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा. भरतगढ़ के पास कुछ लोगों ने पत्थर की खदान के नीचे गहरी घाटी में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो घबरा गए.

खदान में मिला शव

सूचना पर कुशलगढ़ थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपुरोहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार बहादुर के कपड़े एक पोटली में बंधे मिले. वहीं उसकी बाइक शव से 10 फीट दूर पड़ी मिली. गर्दन के पीछे धारदार हथियार से वार किया गया था, साथ ही पांव में भी चोट के निशान मिले हैं. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का मानते हुए एफएसएल की टीम मौके पर बुलाई गई. वसूली ग्राम पंचायत के सरपंच हत्या का आरोप लगाया है. मतृक के बड़े बेटे ने एफआईआर दर्ज करवाई. बताया जा रहा है कि बहादुर की पत्नी करीब 1 साल से अपने पीहर में रह रही है.

घटना को लेकर ऐसी संभावन जताई जा रही है कि आपसी रंजिश के तौर पर बहादुर को मौत के घाट उतार गया है. सोमवार रात उसने पाडला गांव में अपने रिश्तेदार नरसिंह के घर खाना खाया था. उसके बाद बाइक से घर के लिए निकल गया. जिसके बाद अगले दिन उसकी लाश मिली है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मामले में कुछ ठोस सुराग मिले हैं. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी रात को मौके पर पहुंची और आवश्यक पूछताछ की.

बांसवाड़ा. कुशलगढ़ थाना अंतर्गत भरत गढ़ गांव स्थित पत्थर की खदान में एक अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान पाडला गांव निवासी बहादुर के रूप में हुई है. बहादुर सोमवार को अपनी बहन के गांव कसारवादी किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा. भरतगढ़ के पास कुछ लोगों ने पत्थर की खदान के नीचे गहरी घाटी में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो घबरा गए.

खदान में मिला शव

सूचना पर कुशलगढ़ थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपुरोहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार बहादुर के कपड़े एक पोटली में बंधे मिले. वहीं उसकी बाइक शव से 10 फीट दूर पड़ी मिली. गर्दन के पीछे धारदार हथियार से वार किया गया था, साथ ही पांव में भी चोट के निशान मिले हैं. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का मानते हुए एफएसएल की टीम मौके पर बुलाई गई. वसूली ग्राम पंचायत के सरपंच हत्या का आरोप लगाया है. मतृक के बड़े बेटे ने एफआईआर दर्ज करवाई. बताया जा रहा है कि बहादुर की पत्नी करीब 1 साल से अपने पीहर में रह रही है.

घटना को लेकर ऐसी संभावन जताई जा रही है कि आपसी रंजिश के तौर पर बहादुर को मौत के घाट उतार गया है. सोमवार रात उसने पाडला गांव में अपने रिश्तेदार नरसिंह के घर खाना खाया था. उसके बाद बाइक से घर के लिए निकल गया. जिसके बाद अगले दिन उसकी लाश मिली है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मामले में कुछ ठोस सुराग मिले हैं. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी रात को मौके पर पहुंची और आवश्यक पूछताछ की.

Intro:मामला 90 किलोमीटर दूर कुशलगढ़ का है विजुअल मेल पर भेजे जा रहे हैं l
......................

बांसवाड़ा l जिले के कुशलगढ़ थाना अंतर्गत भरत गढ़ गांव स्थित पत्थर की खदान में एक अधेड़ की लाश मिली हैl संभवत धारदार हथियार से उसे मौत के घाट उतार कर शव खदान में फेंक दिया गयाl मृतक की पहचान पाडला गांव निवासी बहादुर पुत्र जोकिया मईडा के रूप में की गई हैl बहादुर सोमवार को अपनी बहन के गांव कसारवादी गांव किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटाl भरत गढ़ के पास कुछ लोगों ने पत्थर की खदान के नीचे गहरी घाटी में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो घबरा गएl सूचना पर कुशलगढ़ थाना प्रभारी


Body:गोविंद सिंह राजपुरोहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचेl पुलिस के अनुसार बहादुर के कपड़े एक पोटली में बंधे मिले वही उसकी बाइक भी शव से आज से 10 फीट दूर पड़ी मिलीl गर्दन के पीछे धारदार हथियार से वार किया गया था साथ ही पांव में भी चोट के निशान मिलेl प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानते हुए एफएसएल की टीम मौके पर बुलाईl वसूली ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों में हत्या का आरोप लगाया हैl मटक के बड़े बेटे ने इस एफआर दर्ज करवाईl बताया जा रहा है कि बहादुर की पत्नी करीब 1 साल से अपने पीहर में रह रही हैl परिवार में ही


Conclusion:किसी महिला से अवैध संबंध थेl संभवत उसी रंजिश के तौर पर बहादुर को मौत के घाट उतार दिया गयाl सोमवार रात उसने पाडला गांव में अपने रिश्तेदार नरसिंह के घर खाना खाया थाl उसके बाद बाइक से घर के लिए निकल गया जिसकी अगले दिन लाश ही मिल पाईl पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया हैl पुलिस को मामले में कुछ ठोस सुराग मिले हैंl मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी रात को मौके पर पहुंची और आवश्यक दिशा निर्देश दिएl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.