जयपुर. आगामी निकाय और पंचायत राज चुनाव के लिए प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी स्तर पर चुनाव समिति भी बना दी गई है. यह चुनाव समितियां त्रिस्तरीय होगी जिसमें एक प्रदेश स्तरीय, दूसरी संभाग स्तरीय,तीसरी जिला स्तरीय होगी.
शनिवार को भी आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस समिति के गठन को अंतिम रूप दिया गया पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी संभाग के पदाधिकारियों से फोन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही विचार विमर्श किया गया.
इस दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर पर निकाली जाने वाली यात्रा का रोड में भी तैयार किया गया यह यात्रा 3 चरणों में निकाली जाएगी. इसके पहले चरण की रूपरेखा तैयार की गई यात्रा के दौरान बड़े निकाय क्षेत्र पर ज्यादा फोकस किया जाएगा. वहीं ग्रामीण इलाकों में भी यात्रा पूरी तैयारी के साथ निकलेगी ताकि पंचायत राज चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदाता जुड़ सकें.
इसके अलावा पार्टी निकाय चुनाव से पहले अपने प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण भी देगी ताकि चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख नेता इस प्रशिक्षण के जरिए निकाय व पंचायत राज्य स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान कर सकें.