ETV Bharat / state

अजमेर दरगाह में 21 तोपों की सलामी के साथ बुलंद दरवाजे पर पेश हुई झंडे की रस्म

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना 807 वें उर्स की शुरुआत रविवार को झंडे की रस्म के साथ शुरू हो चुकी है. इस दौरान भीलवाड़ा के लाल मोहम्मद गौरी के परिवार ने दरगाह पर झण्डे की रस्म अदा की.

दरगाह
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 8:27 PM IST

ऐतिहासिक बुलंद दरवाजे पर झंडे की रस्म को अदा कर गरीब नवाज के उर्स की विधिवत शुरुआत गजब का चांद दिखाई देने के बाद से शुरू हो जाएगी. झंडे का जुलूस असर की नमाज के बाद गरीब नवाज गेस्ट हाउस से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ.

ajmer
ख्वाजा मोइनुद्दीन

जिसमें दरगाह के शाही चौकी के कव्वाल असरार हुसैन कव्वाली गाते हुए जुलूस के साथ लंगर खाना गली, निजाम गेट होते हुए जुलूस दरगाह के मुख्यद्वार निजाम गेट पहुंचा. निजाम गेट से जैसे ही झंडे ने अंदर प्रवेश किया तो अकीदत मंदो में एक अजीब सी होड़ मच गई और हर किसी का अरमान था कि झंडे को चूमे सकें.

जुलूस के मौके पर दरगाह खचाखच जायरीनों से भरी हुई नजर आई. माहौल ऐसा था कि तिल रखने तक की जगह दरगाह परिसर में नजर नहीं आ रही थी. दरगाह शरीफ में आने वाले जायरीनों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा, लाखों की तादाद में जायरीन यहां पहुंचने लगे हैं.

ऐतिहासिक बुलंद दरवाजे पर झंडे की रस्म को अदा कर गरीब नवाज के उर्स की विधिवत शुरुआत गजब का चांद दिखाई देने के बाद से शुरू हो जाएगी. झंडे का जुलूस असर की नमाज के बाद गरीब नवाज गेस्ट हाउस से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ.

ajmer
ख्वाजा मोइनुद्दीन

जिसमें दरगाह के शाही चौकी के कव्वाल असरार हुसैन कव्वाली गाते हुए जुलूस के साथ लंगर खाना गली, निजाम गेट होते हुए जुलूस दरगाह के मुख्यद्वार निजाम गेट पहुंचा. निजाम गेट से जैसे ही झंडे ने अंदर प्रवेश किया तो अकीदत मंदो में एक अजीब सी होड़ मच गई और हर किसी का अरमान था कि झंडे को चूमे सकें.

जुलूस के मौके पर दरगाह खचाखच जायरीनों से भरी हुई नजर आई. माहौल ऐसा था कि तिल रखने तक की जगह दरगाह परिसर में नजर नहीं आ रही थी. दरगाह शरीफ में आने वाले जायरीनों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा, लाखों की तादाद में जायरीन यहां पहुंचने लगे हैं.

Intro:अजमेर -21 तोपों की सलामी के साथ बुलंद दरवाजे पर पेश हुई झंडे की रस्म

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना 807 व उर्स की शुरुआत आज झंडे की रस्म के साथ शुरू हो चुकी है ! राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से लाल मोहम्मद गौरी का परिवार ख्वाजा साहब की दरगाह स्थित ऐतिहासिक बुलंद दरवाजे पर झंडे की रस्म को अदा कर गरीब नवाज के उर्स की विधिवत शुरुआत गजब का चांद दिखाई देने के बाद से शुरू हो जाएगी !


Body:झंडे का जुलूस असर की नमाज के बाद गरीब नवाज गेस्ट हाउस से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ ! जिसमें दरगाह के शाही चौकी के कव्वाल असरार हुसैन कव्वाली गाते हुए जुलूस के साथ लंगर खाना गली ,निजाम गेट होते हुए जुलूस दरगाह के मुख्यद्वार निजाम गेट पहुंचा!


निजाम गेट से जैसे ही झंडे ने अंदर प्रवेश क्या उस दौरान अकीदत मंदो में एक अजीब सी होड़ मच गई हर किसी के अरमान था कि झंडे को चूमे !


Conclusion:ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में ख्वाजा के दीवानों की चारों और भीड़ दरगाह परिसर में नजर आ रही थी ! जुलूस के मौके पर दरगाह खचाखच जायरीनों से भरी हुई नजर आई माहौल ऐसा था कि तिल रखने तक की जगह दरगाह परिसर में नजर नहीं आ रही थी !

दरगाह शरीफ में आने वाले जायरीनो का सिलसिला लगातार अब जारी रहेगा लाखों की तादात में जायरीन यहां पहुंचने लगा है

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.