चूरू. केन्द्र की मोदी सरकार को लगभग 5 साल पूरे होने को हैं. बावजूद इसके पीएम नरेंद्र मोदी का जादू आम लोगों के सिर से नहीं उतरा है और आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं, अधिकतर लोग लोकसभा चुनाव में मोदी के गुणगान गाए जा रहे हैं. पेश है ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...
जिले में कार्यरत हमारे संवाददाता ने लोकसभा चुनाव और पीएम मोदी के पिछले 5 साल के कार्यकाल व कांग्रेस की कार्यशैली को लेकर चूरू के आम मतदाता तथा आम नागरिक से चर्चा. ऐसे में हर कोई लोकसभा चुनाव में मोदी का फैन ही नजर आया.
बीते 5 सालों में नोटबंदी, जीएसटी, जन-धन योजना, मुद्रा योजना, एयर स्ट्राइक, सवर्ण आरक्षण और राम मंदिर जैसे तमाम मुद्दों को लेकर क्षेत्र का आम मतदाता मोदी के साथ है. हालांकि, प्रधानमंत्री की कई योजनाओं से आम मतदाता ना खुश होने के बाद भी, देश भक्ति और सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को लेकर आम मतदाता मोदी के साथ खड़ा नजर आ रहा है.
ऐसे में लोगों ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के लिए कांग्रेस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी मैदान में उतारा तो भी कोई असर नहीं होगा. आम जनता प्रधानमंत्री के रूप में सिर्फ नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहती है. हालांकि विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे का कोई अधिक लाभ नहीं मिला. वहीं लोकसभा चुनाव में आम-आवाम प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को फिर से देखना चाहती है.