जयपुर. गहलोत सरकार फिर नए तबादलों के आदेश जारी किए है. इस बार राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करके 19 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. कार्मिक विभाग के आदेशों के मुताबिक आईएएस भास्कर ए सांवत का अब नगरीय विकास विभाग का प्रमुख शासन सचिव के पद स्थानांतरण किया गया है.
वहीं आईएएस डॉ. आर. वेंकटेश्वरन को स्कूल शिक्षा, भाषा, पुस्तकालय विभाग के प्रमुख शासन सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. आईएएस राजेश यादव को अब परिवहन विभाग एवं आयुक्त में शासन सचिव का पदभार सौंपा गया है. आईएएस शुचि शर्मा को राजस्थान राज्य सड़क परिवहन पथ निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.
- इन अफसरों का हुआ तबादला
- राजू स्वरूप को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, गृह रक्षा जेल राजस्थान राज्य अन्वेशण ब्यूरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग जयपुर
- पवन कुमार गोयल आयुक्त कृषि उत्पादन एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग एवं पशुपालन मत्स्य पालन विभाग जयपुर
- आरके वेंकेटेशरन को प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज प्रारंभिक शिक्षा विभाग जयपुर
- भास्कर ए सावंत प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर
- अश्विनी भगत निदेशक हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव प्रशिक्षण जयपुर.
- राजेश कुमार यादव शासन सचिव परिवहन विभाग एवं आयुक्त परिवहन विभाग जयपुर
- हेमंत कुमार गेरा शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुर्वेदिक एवं भारतीय चिकित्सा विभाग जयपुर
- नवीन जैन शासन सचिव श्रम रोजगार कौशल उद्यमिता कारखाना एवं निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं एवं श्रम नियोजन विभाग जयपुर.
- सूची शर्मा प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर
- वीणा प्रधान प्रमुख निदेशक राजस्थान राज्य भंडारण निगम एवं शासन राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड जयपुर
- अम्बरीश कुमार आयुक्त एवं विशेष शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर
- मातादीन शर्मा अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आपकारी विभाग जयपुर
- पी रमेश विशिष्ट शासन सचिव ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड जयपुर.
- वी सरवन कुमार निदेशक विज्ञान एवं औद्योगिक राजस्थान जयपुर.
- ओम प्रकाश परियोजना निदेशक राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धा परियोजना एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर.
- सांवरमल वर्मा आयुष सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग जयपुर.
- राजेंद्र किशन संयुक्त शासन सचिव श्रम एवं नियोजन विभाग जयपुर
- रश्मि गुप्ता अतिरिक्त आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन निदेशक उपभोक्ता मामला राजस्थान जयपुर एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम
- पीयूष समरिया प्रबंध निदेशक पूजा विकास लिमिटेड जयपुर
इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर ज्वाइन करने के आदेश दिए.