जयपुर. राजस्थान स्टेट ओपन 12वीं का परिणाम गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बटन दबाकर जारी किया. जिसमें ओवर ऑल 34.82 फीसदी परिणाम रहा है. ये परीक्षाएं मार्च और मई के बीच हुई थी.
इस बार भी छात्राओं का रिजल्ट छात्रों के मुकाबले ज्यादा रहा है. छात्राओं का परिणाम 39.63 फीसदी तो वहीं छात्रों का परिणाम 30.18 फीसदी रहा. छात्र वर्ग में पराक्रम शेखावत ने 500 में से 436 अंक प्राप्त कर टॉप किया. जिनको एकलव्य पुरुस्कार दिया जाएगा. वहीं छात्रा वर्ग में वीनस बिश्नोई ने 500 में से कुल 409 अंक प्राप्त कर टॉप किया है. जिनको मीरा पुरुस्कार से नवाजा जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रिजल्ट जारी करने के बाद टॉपर्स को फोन करके बधाई दी.
परिणाम जारी करने के दौरान दिखी गफलत
उधर, रिजल्ट के दौरान गफलत भी देखने को मिली, जिसमें शिक्षा मंत्री ने 12वीं का रिजल्ट बटन दबाकर जारी किया, लेकिन स्क्रीन पर 10वीं का रिजल्ट शो करता रहा. इस दौरान मंत्री ने टॉपर्स को बधाई दी. लेकिन जब उनको बताया गया कि उनकी स्क्रीन पर 10वीं का रिजल्ट शो हो रहा है, तो बताया गया कि ये टेक्निकल गलती से हुआ है. हालांकि बाद में उसको बदल दिया गया.