बूंदी. जिले के श्रीनगर रेलवे स्टेशन और मुंडेर वन खंड क्षेत्र में बुधवार को एक नर जरख की मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर बूंदी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जरख के शव को अपने कब्जे में लिया. जहां बूंदी पशु चिकित्सालय में जरख के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार बूंदी वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक जरख संदिग्ध अवस्था में रेलवे स्टेशन की पटरी पर पड़ा हुआ है. इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पटरी पर पड़े नर जरख की जांच शुरू की. जिसके बाद वन विभाग की टीम जरख को बूंदी पशु चिकित्सालय लेकर पहुंची, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं कागजी कार्रवाई कर जरख का पोस्टमार्टम करवाया गया. बता दें कि वन विभाग की टीम ने जरख के शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया है.
बूंदी रेंजर श्री राम मीणा ने बताया कि नर जरख की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से ही जरख की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पटरियों के पास जरख का शव पड़ा मिला था जिसका पोस्टमार्टम करवाकर उसे अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : स्पेशल: पुलिस मित्र टीम के चलते अपराध मुक्त हुआ 'तिजारा', 20 से अधिक लोगों को जीवनदान
फिलहाल, बूंदी वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि अब तक इस इलाके में वन क्षेत्र से रेलवे की पटरी गुजरने के चलते आए दिन वन्यजीव की रेल की चपेट में आने से मौत हो जाती है. अब तक यहां पर नर और मादा जरख की आधा दर्जन मौत हो चुकी है.