ETV Bharat / state

बूंदी: ट्रेन की चपेट में आने से जरख की मौत, वन्य प्रेमियों में मचा हड़कंप

बूंदी के मुंडेर वन क्षेत्र में एक नर जरख की मौत का मामला सामने आया है. यहां ट्रेन की पटरी को पार करते समय जरख ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद वन विभाग ने जरख के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया है.

बूंदी न्यूज,bundi latest news, Zarakh dies in Bundi, Zarakh hit by train,  जरख की मौत, बूंदी वन विभाग, Bundi Forest Department
बूंदी में ट्रेन की चपेट में आने से जरख की मौत
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 2:55 PM IST

बूंदी. जिले के श्रीनगर रेलवे स्टेशन और मुंडेर वन खंड क्षेत्र में बुधवार को एक नर जरख की मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर बूंदी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जरख के शव को अपने कब्जे में लिया. जहां बूंदी पशु चिकित्सालय में जरख के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है.

बूंदी में ट्रेन की चपेट में आने से जरख की मौत

जानकारी के अनुसार बूंदी वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक जरख संदिग्ध अवस्था में रेलवे स्टेशन की पटरी पर पड़ा हुआ है. इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पटरी पर पड़े नर जरख की जांच शुरू की. जिसके बाद वन विभाग की टीम जरख को बूंदी पशु चिकित्सालय लेकर पहुंची, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं कागजी कार्रवाई कर जरख का पोस्टमार्टम करवाया गया. बता दें कि वन विभाग की टीम ने जरख के शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया है.

बूंदी रेंजर श्री राम मीणा ने बताया कि नर जरख की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से ही जरख की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पटरियों के पास जरख का शव पड़ा मिला था जिसका पोस्टमार्टम करवाकर उसे अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : स्पेशल: पुलिस मित्र टीम के चलते अपराध मुक्त हुआ 'तिजारा', 20 से अधिक लोगों को जीवनदान

फिलहाल, बूंदी वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि अब तक इस इलाके में वन क्षेत्र से रेलवे की पटरी गुजरने के चलते आए दिन वन्यजीव की रेल की चपेट में आने से मौत हो जाती है. अब तक यहां पर नर और मादा जरख की आधा दर्जन मौत हो चुकी है.

बूंदी. जिले के श्रीनगर रेलवे स्टेशन और मुंडेर वन खंड क्षेत्र में बुधवार को एक नर जरख की मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर बूंदी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जरख के शव को अपने कब्जे में लिया. जहां बूंदी पशु चिकित्सालय में जरख के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है.

बूंदी में ट्रेन की चपेट में आने से जरख की मौत

जानकारी के अनुसार बूंदी वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक जरख संदिग्ध अवस्था में रेलवे स्टेशन की पटरी पर पड़ा हुआ है. इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पटरी पर पड़े नर जरख की जांच शुरू की. जिसके बाद वन विभाग की टीम जरख को बूंदी पशु चिकित्सालय लेकर पहुंची, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं कागजी कार्रवाई कर जरख का पोस्टमार्टम करवाया गया. बता दें कि वन विभाग की टीम ने जरख के शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया है.

बूंदी रेंजर श्री राम मीणा ने बताया कि नर जरख की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से ही जरख की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पटरियों के पास जरख का शव पड़ा मिला था जिसका पोस्टमार्टम करवाकर उसे अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : स्पेशल: पुलिस मित्र टीम के चलते अपराध मुक्त हुआ 'तिजारा', 20 से अधिक लोगों को जीवनदान

फिलहाल, बूंदी वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि अब तक इस इलाके में वन क्षेत्र से रेलवे की पटरी गुजरने के चलते आए दिन वन्यजीव की रेल की चपेट में आने से मौत हो जाती है. अब तक यहां पर नर और मादा जरख की आधा दर्जन मौत हो चुकी है.

Intro:बूंदी के मुंडेर वन क्षेत्र में एक नर जरख की मौत का मामला सामने आया है। यहां पर ट्रेन की पटरी को पार करते समय नर जरख ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई । यहां आपको बता दें कि आए दिन ट्रेन से कटकर जरखो की मौतों के मामले सामने आते रहते हैं फिर से जरख की मौत के बाद वन्य जीव प्रेमियों में हड़कंप मचा हुआ है । फिलहाल वन विभाग ने जरख के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया है ।


Body:बूंदी के श्रीनगर रेलवे स्टेशन व मुंडेर वन खंड क्षेत्र में एक नर जरख की मौत का मामला सामने आया है ।सूचना मिलने पर बूंदी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जरख के शव को अपने कब्जे में लिया जहां बूंदी पशु चिकित्सालय में जरख के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया है । जानकारी के अनुसार बूंदी वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक जरख संदिग्ध अवस्था में रेलवे स्टेशन की पटरी पर पड़ा हुआ है इस सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पटरी पर पड़े नर जरख की जांच शुरू की । जहां पर उसकी मौत हो चुकी थी वन विभाग की टीम जरख को बूंदी पशु चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और यहां पर कागजी कार्रवाई कर जरख का पोस्टमार्टम करवाया गया फिर वन विभाग की टीम ने जरख का अंतिम संस्कार कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

बूंदी रेंजर श्री राम मीणा ने बताया कि नर जरख की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से ही जरख की मौत हुई है हमें पटरियों के पास जरख का शव पड़ा मिला है जिसका पोस्टमार्टम करवाकर उसे अंतिम संस्कार के लिए भेजा जा रहा है ।


Conclusion:फिलहाल बूंदी वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है यहां आपको बता दें कि अब तक इस इलाके में वन क्षेत्र से रेलवे की पटरी गुजरने के चलते आए दिन वन्यजीव की रेल की चपेट में आने से मर रहे हैं । अब तक यहां पर नर व मादा जरख की आधा दर्जन मौत हो चुकी है जो वन विभाग के लिए अब मुसीबतों की गाड़ी बनती जा रही है ।

बाईट - श्रीराम मीना , रेंजर वन्यजीव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.