ETV Bharat / state

बूंदी: Lockdown में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे कांग्रेस युवा कार्यकर्ता - कापरेन नगर कांग्रेस

बूंदी के केशवरायपाटन में कोरोना महामारी से निपटने के लिए कापरेन नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जागरूकता युवा मंडल के कार्यकर्ता दिन-रात एक कर आश्रितों को भोजन पहुंचाने में जुटे हुए हैं. युवाओं का ग्रुप खुद भोजन तैयार करता है और फिर सड़क से गुजरते राहगीरों के साथ ही कस्बे के आश्रितों में इसका वितरण किया जाता है.

Bundi Congress Committee, बूंदी न्यूज़
बूंदी में लोगों तक भोजन पहुंचा रहे कापरेन नगर कांग्रेस कमेटी के युवा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 4:22 PM IST

केशवरायपाटन(बूंदी). जिले के केशवरायपाटन में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिस तरह से कापरेन नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जागरूकता युवा मंडल भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है. जागरूकता मंडल के युवा कार्यकर्ता दिन-रात एक कर आश्रितों को भोजन पहुंचाने में जुटे हुए हैं. युवा मंडल का राहत कार्य गुरुवार काे 8वें दिन भी जारी रहा.

कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद राहगीराें के लिये भाेजन के 125 पैकेट तैयार करवाकर कस्बे के जाेश्या खेड़ा, ऐरवाल माेहल्ला और टाकरवाड़ा झोपड़िया सहित विभिन्न स्थानाें पर वितरित किए. इस दौरान युवाओं ने कहा कि जनसेवा आठ दिन से जारी है और आगे भी जारी रहेगी.

पढ़ें: चूरू आए तबलीगी जमात के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, पूरे जिले में लगाया कर्फ्यू

युवाओं की इस पहल को हर कोई सराह रहा है. युवाओं का ग्रुप खुद भोजन तैयार करता है और फिर सड़क से गुजरते राहगीरों के साथ ही कस्बे के आश्रितों में इसका वितरण किया जाता है.

केशवरायपाटन(बूंदी). जिले के केशवरायपाटन में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिस तरह से कापरेन नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जागरूकता युवा मंडल भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है. जागरूकता मंडल के युवा कार्यकर्ता दिन-रात एक कर आश्रितों को भोजन पहुंचाने में जुटे हुए हैं. युवा मंडल का राहत कार्य गुरुवार काे 8वें दिन भी जारी रहा.

कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद राहगीराें के लिये भाेजन के 125 पैकेट तैयार करवाकर कस्बे के जाेश्या खेड़ा, ऐरवाल माेहल्ला और टाकरवाड़ा झोपड़िया सहित विभिन्न स्थानाें पर वितरित किए. इस दौरान युवाओं ने कहा कि जनसेवा आठ दिन से जारी है और आगे भी जारी रहेगी.

पढ़ें: चूरू आए तबलीगी जमात के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, पूरे जिले में लगाया कर्फ्यू

युवाओं की इस पहल को हर कोई सराह रहा है. युवाओं का ग्रुप खुद भोजन तैयार करता है और फिर सड़क से गुजरते राहगीरों के साथ ही कस्बे के आश्रितों में इसका वितरण किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.