बूंदी: रविवार को पूरे देश में वर्ल्ड रिमेंबर्स डे मनाया जा रहा है. इस दिवस पर जिला परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा अकाल मृत्यु में जान गवां चुके लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई कि आखिर घटना कैसे और किन वजहों से हुई थी. साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर यातायात के नियम समझाए गए. इस दौरान प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर पुष्प भेंट कर शिष्टाचार से उन्हें यातायात की जानकारी दी गई. वहीं शहर के विभिन्न चौराहों पर आवारा मवेशियों पर रिफ्लेक्टिंग लगाकर आमजन के लिए राहत देने का काम विभाग द्वारा किया गया.
वर्ल्ड रिमेंबर्स डे पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर लोगों को पुष्प देकर यातायात नियमों की पालना और दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई. यही नहीं, वाहनों पर रिफ्लेक्टिंग लगाकर दुर्घटना से बचने का संदेश दिया गया. वहीं पूरे दिन सड़क पर अधिकारी, लोगों को नियमों की जानकारी देते हुए नजर आए. साथ ही जिला अस्पताल में भी इन दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों से मिलने अधिकारी पहुंचे और उनसे दुर्घटना के बारे में जानकारी ली और दुर्घटना में किस तरीके से लापरवाही बरती गई इस तरीके की लापरवाही भविष्य में दोबारा नहीं हो उसको लेकर उन्होंने उन्हें समझा और प्रशासन द्वारा पुष्प भेंट किया गया.
पढ़ें- बूंदी: बस स्टैंड पर चालक की लापरवाही से गयी बुजुर्ग यात्री की जान
परिवहन अधिकारी सुधीर बंसल ने बताया कि आज पूरे देश में वर्ल्ड रिमेंबर्स डे मनाया जा रहा है और उसी को लेकर बूंदी में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसका मकसद यही है कि जो अकाल मृत्यु हो चुकी है उनके परिजनों को उस हादसे के बारे में याद दिलाएं और उन्हें श्रद्धांजलि देकर यह संदेश दिया जाए कि इस तरह की घटनाएं दोबारा दौहराई नहीं जा सके. साथ ही कहा कि यातायात के नियमों की पालना अगर समय पर होता तो हादसे नहीं होते.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: दो-दो मंत्रियों के जिले बूंदी के बस स्टैंड का ऐसा हाल...रोड, बस और स्टैंड सब बेहाल
यातायात प्रभारी लक्ष्मी चंद मीणा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा हमेशा इस तरीके के अभियान चलाए जाते हैं और हर रोज ट्रैफिक नियमों की पालना लोगों से करवाई जाती है और जो नियमों को तोड़ता है उसे चालान के रूप में नियमों की पालना करवाई जाती है. उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस लोगों की रक्षा करती है, आप यातायात नियमों की लिस्ट उठाकर देख लीजिए चाहे वह हेलमेट लगाने हो या गलत तरीके से वाहन चलाने पर रोक लगाना हो सहित कई ऐसे नियम है जो यातायात पुलिस निभा रही है और उन्हें लागू करवाने में सक्षम है.
पढ़ें- राजस्थानी लोक नृत्यों ने बंधा बूंदी उत्सव में समां
गौरतलब है कि हर साल नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह के दिन वर्ल्ड रिमेंबर्स डे मनाया जाता है और यह संदेश दिया जाता है कि किस तरीके से इन दिनों लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं और सबसे ज्यादा हादसे हेलमेट नहीं पहनने और लापरवाही पूर्व वाहन चलाने के दौरान सामने आ रहे हैं. जिसके चलते यह पहल प्रशासन करता हुआ नजर आ रहा है. यकीनन बूंदी में भी लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जरूरत है कि लोग उन नियमों की पालना करें और अपना जीवन सुरक्षित रखें.