ETV Bharat / state

Bundi Lady Farmer Death : पति के सामने ही थ्रेसर में आने से महिला किसान की मौत - Nainwan Tehsil of Bundi District

बूंदी में महिला किसान की मौत का मामला सामने आया है. खेत पर सरसों निकलवाने के दौरान महिला थ्रेसर में फंस गई, जिसको बड़ी मुश्किल से परिजनों ने वापस निकाला. लेकिन सिर से लेकर धड़ तक का हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया था, साथ ही शरीर के कई टुकड़े हो गए.

Bundi Lady Farmer Death
घटना की जांच करती पूलिस
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 3:45 PM IST

बूंदी. जिले के नैनवां इलाके में एक महिला किसान की थ्रेसर में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई. सरसों निकलवाने के दौरान महिला थ्रेसर में फंस गई. जिसके बाद सिर से लेकर धड़ तक का हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया और शरीर के कई टुकड़े हो गए, जिन्हें समेटकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे, जहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया था. जानकारी के अनुसार नैनवां थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि बम्बूली गांव निवासी एक परिवार ने आधी पाती में खेत किराए पर लिया था, जिसमें उन्होंने सरसों की खेती की थी.

मंगलवार को किराए पर लेने वाला पूरा परिवार खेत पर सरसों निकाल रहा था. इसी दौरान 35 वर्षीय रामजानकी बाई बैरवा के कपड़े थ्रेसर में फंस गए. देखते ही देखते चंद सेकंड में ही रामजानकी थ्रेसर में पूरी चली गई. थ्रेसर में फंस जाने के चलते थ्रेसर एकाएक बंद हो गया. घटनास्थल पर रामजानकी के पति कजोड़, ससुर और अन्य परिजन भी मौजूद थे. हालांकि, हादसा इतने कम समय में हुआ कि परिजन जब तक रामजानकी को बचाने के लिए पहुंचते, वह आधी थ्रेसर में फंस गई थी.

पढ़ें : ड्यूटी पर जा रहे पटवारी की रास्ते में बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में मौत

घटना के बाद ग्रामीण भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. सभी लोगों ने बड़ी मुश्किल से थ्रेसर से रामजानकी के शव को बाहर खींचा. हादसे की सूचना पर नैनवां थानाधिकारी सुभाष चंद शर्मा और एएसआई राजेंद्र सिंह नैनवां अस्पताल पहुंचे. जबकि एएसआई शंकर लाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के तीन बच्चे हैं. इस घटना को लेकर में मर्ग दर्ज कर लिया गया है, साथ ही पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. दूसरी तरफ मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

बूंदी. जिले के नैनवां इलाके में एक महिला किसान की थ्रेसर में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई. सरसों निकलवाने के दौरान महिला थ्रेसर में फंस गई. जिसके बाद सिर से लेकर धड़ तक का हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया और शरीर के कई टुकड़े हो गए, जिन्हें समेटकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे, जहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया था. जानकारी के अनुसार नैनवां थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि बम्बूली गांव निवासी एक परिवार ने आधी पाती में खेत किराए पर लिया था, जिसमें उन्होंने सरसों की खेती की थी.

मंगलवार को किराए पर लेने वाला पूरा परिवार खेत पर सरसों निकाल रहा था. इसी दौरान 35 वर्षीय रामजानकी बाई बैरवा के कपड़े थ्रेसर में फंस गए. देखते ही देखते चंद सेकंड में ही रामजानकी थ्रेसर में पूरी चली गई. थ्रेसर में फंस जाने के चलते थ्रेसर एकाएक बंद हो गया. घटनास्थल पर रामजानकी के पति कजोड़, ससुर और अन्य परिजन भी मौजूद थे. हालांकि, हादसा इतने कम समय में हुआ कि परिजन जब तक रामजानकी को बचाने के लिए पहुंचते, वह आधी थ्रेसर में फंस गई थी.

पढ़ें : ड्यूटी पर जा रहे पटवारी की रास्ते में बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में मौत

घटना के बाद ग्रामीण भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. सभी लोगों ने बड़ी मुश्किल से थ्रेसर से रामजानकी के शव को बाहर खींचा. हादसे की सूचना पर नैनवां थानाधिकारी सुभाष चंद शर्मा और एएसआई राजेंद्र सिंह नैनवां अस्पताल पहुंचे. जबकि एएसआई शंकर लाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के तीन बच्चे हैं. इस घटना को लेकर में मर्ग दर्ज कर लिया गया है, साथ ही पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. दूसरी तरफ मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.