ETV Bharat / state

कलेक्टर को फटकारते हुए बोले मंत्री अशोक चांदना, "यहां सिर्फ मैं नेतागिरी करूंगा, अगर कोई दूसरा करेगा तो मैं उसे बता दूंगा"

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 10:33 PM IST

बूंदी में जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर को फटकार लगाते हुए खेल मंत्री अशोक चांदना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो पटवारियों के सही से कार्य नहीं करने को लेकर खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं. मंत्री चांदना ने फोन पर पटवारियों का ट्रांसफर करने और बाड़मेर दिखा देने की हिदायत तक दे डाली.

sports minister abuse collector, Ashok Chandna viral video
मंत्री अशोक चांदना का कलेक्टर को फटकार लगाते वीडियो वायरल

बूंदी. जिले के हिंडोली और नैनवा क्षेत्र में जनसुनवाई के दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना ने एक जिला कलेक्टर को फोन पर जमकर पटकार लगाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान किसानों ने मंत्री चांदना को अपनी समस्या बताई, तो उन्होंने पटवारियों का ट्रांसफर करने और बाड़मेर दिखा देने की हिदायत जिला कलेक्टर को फोन पर दे डाली.

मंत्री अशोक चांदना का कलेक्टर को फटकार लगाते Video Viral

इतना ही नहीं जिला कलेक्टर को फोन पर फटकार लगाते समय खेल मंत्री ने अपशब्द का प्रयोग भी कर डाला. उन्होंने फोन पर कहा कि इलाके में नेतागिरी सिर्फ मैं ही करूंगा, कोई और नहीं करेगा. पटवारियों को लेकर खासा नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करवाई जाए, इनको तो मैं बताता हूं.

पढ़ें- मर गई इंसानियत ! भीलवाड़ा के सबसे बड़े अस्पताल में दर्द से तड़पता रहा मरीज, स्‍ट्रेचर तक नहीं हुआ नसीब

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अशोक चांदना बूंदी जिला कलेक्टर को किस तरह फोन पर खरी-खोटी सुना रहे हैं. इसी बीच चांदना समर्थक उनकी बात सुनकर मंत्री के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार नैनवा क्षेत्र के किसानों की मांग थी कि इलाके में भूमि संबंधित कार्य पटवारी सही से नहीं कर रहे हैं. इस पर मंत्री ने पूर्व में ही कार्रवाई के आदेश दिए थे. लेकिन वह फिर से क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे तो किसानों ने वही समस्याएं उन्हें बताई. ऐसे में मंत्री चांदना ने कलेक्टर को फोन कर मामले की जानकारी दी और लापरवाही के चलते जमकर फटकार लगाई.

पढ़ें- दलित युवक के साथ मारपीट का Video Viral, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बता दें कि खेल मंत्री अशोक चांदना पहले भी विधुत विभाग के एक्सईएन को धमकाने के मामले में विवादों में रह चुके हैं. वहीं, अब मंगलवार को एक बार फिर पटवारियों के कार्य को लेकर मंत्री चांदना ने जिला कलेक्टर को फटकार लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बूंदी. जिले के हिंडोली और नैनवा क्षेत्र में जनसुनवाई के दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना ने एक जिला कलेक्टर को फोन पर जमकर पटकार लगाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान किसानों ने मंत्री चांदना को अपनी समस्या बताई, तो उन्होंने पटवारियों का ट्रांसफर करने और बाड़मेर दिखा देने की हिदायत जिला कलेक्टर को फोन पर दे डाली.

मंत्री अशोक चांदना का कलेक्टर को फटकार लगाते Video Viral

इतना ही नहीं जिला कलेक्टर को फोन पर फटकार लगाते समय खेल मंत्री ने अपशब्द का प्रयोग भी कर डाला. उन्होंने फोन पर कहा कि इलाके में नेतागिरी सिर्फ मैं ही करूंगा, कोई और नहीं करेगा. पटवारियों को लेकर खासा नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करवाई जाए, इनको तो मैं बताता हूं.

पढ़ें- मर गई इंसानियत ! भीलवाड़ा के सबसे बड़े अस्पताल में दर्द से तड़पता रहा मरीज, स्‍ट्रेचर तक नहीं हुआ नसीब

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अशोक चांदना बूंदी जिला कलेक्टर को किस तरह फोन पर खरी-खोटी सुना रहे हैं. इसी बीच चांदना समर्थक उनकी बात सुनकर मंत्री के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार नैनवा क्षेत्र के किसानों की मांग थी कि इलाके में भूमि संबंधित कार्य पटवारी सही से नहीं कर रहे हैं. इस पर मंत्री ने पूर्व में ही कार्रवाई के आदेश दिए थे. लेकिन वह फिर से क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे तो किसानों ने वही समस्याएं उन्हें बताई. ऐसे में मंत्री चांदना ने कलेक्टर को फोन कर मामले की जानकारी दी और लापरवाही के चलते जमकर फटकार लगाई.

पढ़ें- दलित युवक के साथ मारपीट का Video Viral, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बता दें कि खेल मंत्री अशोक चांदना पहले भी विधुत विभाग के एक्सईएन को धमकाने के मामले में विवादों में रह चुके हैं. वहीं, अब मंगलवार को एक बार फिर पटवारियों के कार्य को लेकर मंत्री चांदना ने जिला कलेक्टर को फटकार लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.