बूंदी. जिले में कोरोना वायरस को लेकर मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू हो गया है. बता दें कि पहले ही दिन शहर में लोगों ने मॉडिफाइड लॉकडाउन का उल्लंघन भी किया. जिसपर पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी. जिसके तहत पुलिस उपाधीक्षक मनोज शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस ने शहर भर के ऐसे इलाकों में फ्लैग मार्च किया जहां पर लॉकडाउन का उल्लंघन पाया गया.
इसके साथ ही जो लोग बिना अनुमति के घूम रहे थे उन लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की और उनके वाहनों को जब्त कर थाने ले जाया गया. बूंदी पुलिस द्वारा 500 से अधिक वाहनों को सोमवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जब्त किया गया. वहीं शहर में कई जगह पर बिना अनुमति के दुकाने खुली दिखी. जिसपर पुलिस ने उनसे अनुमति पास मांगा और पास नहीं मिलने पर तुरंत दुकानों को बंद करवाया गया.
उधर, कई जगह पर फल फ्रूट के ठेले पुलिस को मिले जो स्थाई दुकान लगाकर भीड़ एकत्रित कर रहे थे. उनको भी पुलिस ने बंद करवाया . पुलिस ने शहर के कोटा रोड, इंद्रा मार्केट, अहिंसा सर्किल, गोपाल सिंह प्लाजा, नैनवा रोड, लंका गेट खोजा गेट, मिस्त्री मार्केट, बायपास रोड सहित कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस सभी लोगों को मॉडिफाइड लॉकडाउन की पालना कराने के लिए माइक से मुनादी करती भी नजर आई.
पढ़ेंः सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू, सीएम के मुताबिक कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्था
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने बताया कि शहर में लॉकडाउन के उल्लंघन की खबर सामने आई थी. ऐसे में बूंदी पुलिस सतर्क हुई और शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया और सभी को मॉडिफाइड लॉकडाउन के बारे में बताया. मॉडिफाइड लॉकडाउन के जो नए नियम आए हैं उसके तहत उल्लघंन करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है. साथ में किन-किन औद्योगिक क्षेत्र को छूट दी गई है उसकी भी अनुमति दी जा रही है. वहीं फिर से इसका उल्लंघन नहीं हो इसको लेकर नाकों पर पुलिस जवानों को सख्ती से निर्देश दिए गए हैं.