बूंदी. डाबी थाना क्षेत्र के खड़ीपुर में आज शुक्रवार को सुबह एक निजी स्लीपर बस अनियंत्रित होने की वजह से पलटी मार गई. जिसके कारण लगभग एक दर्जन सवारियां घायल हो गईं. घायलों को मौके पर पहुंच कर डाबी थाना पुलिस ने उपचार के लिए कोटा रेफर करवाया, जहां पर एक बालिका की उपचार के दौरान मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार उदयपुर से कोटा जा रही एक स्लीपर बस आज अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके कारण घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाबी थाना अधिकारी हरीश भारती ने गंभीर घायलों को उपचार के लिए कोटा रेफर करवाया. डाबी थाना अधिकारी हरीश भारती ने बताया कि प्रथम दृष्टया बस के अनियंत्रित होने से हादसा होना प्रतीत होता है.
पढ़ें : भैरूलाल गुर्जर हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, दो गिरफ्तार...शेष आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी
हादसे में मृतक बालिका का पोस्टमार्टम कराने के लिए डाबी से पुलिस टीम रवाना कर दी गई है. कोटा चिकित्सालय में डाबी पुलिस की मौजूदगी की प्रक्रिया जारी है. थाना अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है प्रत्यक्षदर्शि ने बताया कि पहले तो तेज गति से बस चल रही थी, फिर धीरे चल रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर बस पलट गई. जिसमें लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी और देखते ही देखते बस में सवार अधिकांश सवारियां बेहोश हो गईं.