बूंदी. शहर के नैनवां रोड गेट नंबर 6 पर मंगलवार को एक ट्रक चालक कि लापरवाही से विधुत विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है. गनिमत रही सर्दी के कारण लोगो का आवागमन नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया. स्टेट हाइवे पर वाहनों और लोगों का आना जाना लगा रहता है लेकिन घटना के दौरान वहां पर कोई नहीं था जिसकी वजह से एक अनहोनी टल गई.
अज्ञात वाहन की टक्कर मार देने से एक विद्युत ट्रांसफार्मर और एक 11 केवी विद्युत लाइन का पोल धराशाई हो गया है. एक ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रत हुआ है. इस हादसे में आधा दर्जन पोल क्षतिग्रस्त हुए है. अचानक से धमाके के साथ विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर टूटा तो आसपास के लोग बाहर निकले और उन्होंने इस घटनाक्रम की सूचना विद्युत विभाग को दी. मौके पर पुलिस की चेतक टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी जहां से नेनवा रोड ग्रेड पर सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई.
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अजय सोनी ने बताया कि यहां बजरी खाली करने आये ट्रक ने ट्रांसफार्मर को टक्कर मारी है. विद्युत विभाग को आर्थिक नुकसान हुआ है ट्रक और चालक का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कमांडो दीपेंद्र सिंह काे 6 साल बाद मिला शहीद का दर्जा, मां की आंखों में छलक आए आंसू
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से आधा दर्जन पोल और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए है. विद्युत विभाग की टीम मौके पर मरम्मत का कार्य कराने में जुट गई है. वहीं विद्युत विभाग ने सदर थाना पुलिस को ट्रक चालक के खिलाफ मामले की रिपोर्ट भी सौंपी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.