ETV Bharat / state

बूंदीः वैन और बाइक में भिड़ंत...दो की मौके पर मौत, तीसरा कोटा रेफर - Bump into vans and bikes

बूंदी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां बाइक और वैन में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

वैन और बाइक में भिड़ंत, Bump into vans and bikes
वैन और बाइक में भिड़ंत
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 5:34 PM IST

बूंदी. जिले के ओवण बाईपास पर सोमवार को बाइक और वैन में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वैन में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका कोटा अस्पताल में इलाज जारी है.

वैन और बाइक में भिड़ंत

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले से वैन आ रही थी तभी बसोली थाना क्षेत्र के ओवण बाईपास पर पहुंची. यहां पर बाइक सवार और वैन की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे की सूचना पर बसोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से तीनों को बूंदी लाया गया. जहां पर 2 लोगों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जबकि एक व्यक्ति को उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक नारायण सिंह डागरिया बूंदी का निवासी था और दूसरा मृतक निजामुद्दीन उर्फ पप्पू अलोद गांव का निवासी था. दोनों ही बूंदी से बसोली की तरफ जा रहे थे, तभी ओवण बाईपास पर हादसे का शिकार हो गए.

पढ़ेंः जालोर: सरनाऊ पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी, मतदाताओं में उत्साह

फिलहाल, बसोली थाना पुलिस ने वेन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं बूंदी अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में दोनों व्यक्तियों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. हादसों के बाद परिवार जन में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों अपने निजी काम के लिए भीलवाड़ा की तरफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

बूंदी. जिले के ओवण बाईपास पर सोमवार को बाइक और वैन में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वैन में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका कोटा अस्पताल में इलाज जारी है.

वैन और बाइक में भिड़ंत

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले से वैन आ रही थी तभी बसोली थाना क्षेत्र के ओवण बाईपास पर पहुंची. यहां पर बाइक सवार और वैन की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे की सूचना पर बसोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से तीनों को बूंदी लाया गया. जहां पर 2 लोगों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जबकि एक व्यक्ति को उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक नारायण सिंह डागरिया बूंदी का निवासी था और दूसरा मृतक निजामुद्दीन उर्फ पप्पू अलोद गांव का निवासी था. दोनों ही बूंदी से बसोली की तरफ जा रहे थे, तभी ओवण बाईपास पर हादसे का शिकार हो गए.

पढ़ेंः जालोर: सरनाऊ पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी, मतदाताओं में उत्साह

फिलहाल, बसोली थाना पुलिस ने वेन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं बूंदी अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में दोनों व्यक्तियों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. हादसों के बाद परिवार जन में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों अपने निजी काम के लिए भीलवाड़ा की तरफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.